Friday, December 13, 2024

लखन हत्याकांड: फरार हत्यारोपियों पर लगेगी रासुका

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: कचहरी गेट के सामने 16 अगस्त को दिन-दहाड़े पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या करने वाले शूटरों और हत्याकांड में शामिल अन्य हत्यारोपितों पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की तैयारी कर दी है।

बता दें कि 16 अगस्त को कचहरी गेट के सामने दिन-दहाड़े पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। मृतक हरियाणा के जिला फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड क्षेत्र के अनंगपुर का रहने वाला था। शूटआउट में छह गोली लखन को लगी थीं। जबकि, एक गोली हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को लगी थी। वारदात के दिन ही हत्याकांड में शामिल एक नामजद हत्यारोपित सुनील ने जिला गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पूरे हत्याकांड के मामले में पुलिस अब तक 14 हत्यारोपितों को जेल भेज चुकी है।

बदला लेने के लिए कराई गई थी हत्या

वर्ष 2019 में थाना धौलाना क्षेत्र के गांव नंगला उदयरामपुर के रहने वाले विजय सिंह ने पुत्री आरती और ज्योति की शादी हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के गांव अनंगपुर के रहने वाले देवेंद्र के पुत्र सचिन और सागर के साथ की थी। 24 नवंबर 2019 को दुल्हनों की विदाई के वक्त तीन बदमाशों ने दूल्हे के सगे चाचा सुधीर (40) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के वक्त से ही अनंगपुर का रहने वाला लखन जेल में बंद था। आरोप था कि उसने ही षड्यंत्र रचकर सुधीर की हत्या कराई थी। जांच में पुलिस ने उसका नाम मुकदमे में शामिल किया था।

14 हत्यारोपित पहुंच चुके सलाखों के पीछे

– लखन के भाई पवन ने हरियाणा के जिला फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड क्षेत्र के गांव चचूड़ा के रहने वाले सुनील, गांव अनंगपुर के रहने वाले पप्पन उर्फ संजय, वीरू, कुलदीप, सचिन उर्फ सच्चे, अमित उर्फ ऐम्मी, सुभाष, भोलू और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस हत्याकांड से जुड़े 14 हत्यारोपितों को जेल भेज चुकी है।

शूटरों की संपत्ति जल्द होगी कुर्क

शूटआउट को अंजाम देने वाले शूटर जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र के नंगला नैनसुख का रहणे वाला मनोज भाटी, हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के भैंसरावली का रहने वाला अंकित और थाना सारन के नंगला का रहने वाला शुभम पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। न्यायालय ने हत्यारोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इसके बाद भी आत्मसमर्पण न करने पर तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जल्द ही इनकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles