Wednesday, December 18, 2024

10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: 10 May 1857  10 मई 1857 का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। दस अगस्त 1857को मेरठ से आजादी के पहले आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जो बाद में पूरे देश में फैली। देश के वीर सपूतों ने अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए। चर्बी लगे कारतूसों को आधार बनाकर विद्रोह की आग सुलगाने में मेरठ छावनी के 85 सैनिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। ये सभी क्रांतिकारी सैनिक मेरठ कमिश्नरी के निवासी थे। इनमें एक वीर सैनिक हापुड़ के मोहल्ला भंडा पट्टी निवासी चौधरी जबरदस्त खां भी थे। अंग्रेजों ने बाद में जबरदस्त खां और उनके भाई को झूठे मुकदमे में फंसा कर फांसी दे दी थी।

पूरे परिवार के कत्ल का दिया आदेश (10 May 1857 )

चौधरी जबरदस्त खां 10 मई 1857 को अंग्रेज अफसर का विरोध कर दिल्ली की ओर मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को देश का शासक बनाने के लिए निकल पड़े। हालांकि बाद में उन्हें और उनके भाई नवाबउल्त खां को पकड़कर 14 सितंबर 1857 को हुसलन नामक अंग्रेज अफसर ने फांसी पर चढ़ा दिया। उनके पूरे परिवार को कत्ल करने का आदेश दे दिया गया।

अंग्रेजों ने जब्त कर ली जायदाद (10 May 1857 )

जबरदस्त खां के परिवार का एक कारिंदा अब्दुल रहमान उनके चार साल के बच्चे अब्दुल्ला को लेकर कश्मीर चला गया। जबरदस्त खां की बुलंदशहर रोड स्थित जायदाद जब्त कर ली गई। उधर रहमान ने अब्दुल्ला का पालन पोषण कर उसे बैरिस्टर बनाया और अपने अंतिम दिनों में अब्दुल्ला को पूरे मामले से अवगत कराया।

10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान...

शहीदों को आज भी किया जाता है याद (10 May 1857)

इसके बाद अब्दुल्ला हापुड़ आए और मेरठ में बैरिस्टर हुए। अंग्रेजों से मुकदमा लड़कर खानदानी जमीन वापस ले ली। फिलहाल यह जमीन ग्राम इमटौरी में स्थित है। चौधरी जबरदस्त खान के प्रपौत्र लेखक और साहित्यकार फसीह चौधरी (बंदूक वालों) और प्रपौत्र डा.मरगूब अहमद त्यागी ने बताया कि आज भी वे लोग आओ पढ़ो सोसायटी’ और फ्रीडम फाईटर्स मेमोरियल सोसायटी हापुड़’, 1857 स्वतंत्रता संग्राम यादगार समिति के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को याद करते हैं।

एनफील्ड बंदूक में थी चर्बी (10 May 1857 )

अंग्रेजों ने हिन्दुस्तानी सिपाहियों को पैटर्न 1853 एनफील्ड बंदूक दी थी, जो 0.577 कैलीबर की बंदूक थी। दशकों से प्रयोग में लायी जाती रही बंदूक ब्राउस बैस के मुकाबले में ये अधिक शक्तिशाली थी। नई बंदूक में गोली दागने की प्रणाली प्रक्शन कैप का प्रयोग किया गया था। गोली भरने की प्रक्रिया पुरानी थी। नई एनफील्ड बंदूक भरने के लिए कारतूस को दांत से काटकर खोलना पड़ता था। उसमें भरे हुए बारूद को बंदूक की नली में भरकर कारतूस डालना पड़ता। कारतूस के बाहरी भाग पर चर्बी लगी होती थी। कारतूस खराब न हो इसके लिए चर्बी लगाई जाती थी ताकि वह सीलन में खराब न हो।

1857 की स्मरणीय तीरीखें (10 May 1857 )

8 अप्रैल-मंगल पाण्डेय को फांसी दी गई

9 मई-चर्बी युक्त कारतूस का विरोध करने पर ८५ सैनिकों का कोर्ट मार्शल

10 मई-85 सैनिकों ने अंग्रेजी हुकुमत का विद्रोह किया

11-मई सिपाहियों का दिल्ली में कब्जा

13 से 31 मई- देश के विभिन्न जिलों में विद्रोह

1 से 5 जून मुरादाबाद, बदायू, आजमगढ़, सीतापुर में विद्रोह शुरू

7 से 8 जून झांसी का किला फतह

9 से 13 जून फतेहपुर, दरियाबाद और नौ गांव में विद्रोह

10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान... 10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान... 10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान... 10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान... 10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान... 10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान... 10 May 1857 बोलकर जय हिंदुस्तान अपना बलिदान दे गए जबरदस्त खान...

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles