Khabarwala 24 News New Delhi: 100 year groom married प्यार में इंसान की उम्र कोई मायने नहीं रखती।आपकी चाहे कोई भी उम्र हो बस सामने वाला आपके साथ होना चाहिए, बाकी दुनिया आपके बारे में क्या कहती है। इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। ये प्यार के किस्से हालांकि कई बार इतने ज्यादा अजीब होते हैं। जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है। जहां एक उम्र के आखरी पड़ाव में शादी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया।
उम्र के आखरी पड़ाव में शादी की (100 year groom married)
ये मामला ज्यूइश क्रॉनिकल की रिपोर्ट के बाद चर्चा में आई जहां बर्नी लिटमैन की पोती सारा लिटमैन ने अपने घर में बताया कि उनके दादा ने शादी करने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि इस फैसले से हर कोई हैरान था, लेकिन बावजूद इसके हर कोई इनकी जोड़ी देखने के बाद खुश थे और फिर 19 मई को शादी करने के बाद मैरेज रजिस्ट्रेशन भी कराया। 100 साल के बर्नी लिटमैन ने 102 साल की मार्जोरी फिटरमैन के साथ उम्र के आखरी पड़ाव में शादी की।
दोनों के बीच प्यार हो गया (100 year groom married)
रिपोर्ट के अनुसार ये कपल 9 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। मीडिया से बात करते हुए लिटमैन की पोती सारा लिटमैन ने बताया कि हम वास्तव में खुश हैं कि हमारे दादाजी के साथ अब कोई रहने को जरूर होगा। अपनी इस शादी के साथ वे सबसे उम्रदराज दूल्हा-दुल्हन बन गए हैं। अपनी इस शादी को लेकर लिटमैन का कहना है कि मैं पुराने तौर तरीकों को ज्यादा पसंद करता हूं क्योंकि एक ही इमारत में रहते हैं और कई बार हम दोनों एक दूसरे से आते-जाते, टकरा जाते थे और फिर अपने आप ही हम दोनों के बीच प्यार हो गया।
दुनिया के सबसे उम्रदराज दूल्हा-दुल्हन बन गए (100 year groom married)
एक दूसरे को समझने के लिए हमने आधुनिक डेटिंग ऐप्स के बजाय पारंपरिक तरीका बरकरार रखा और हमारा प्यार कब और ज्यादा गहरा हो गया, कब साथ रहने का फैसला कर लिया पता ही नहीं चला। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक अब मार्जोरी फिटरमैन और बर्नी लिटमैन दुनिया के सबसे उम्रदराज दूल्हा-दुल्हन बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड डोरेन और जॉर्ज किर्बी के नाम है, जिनकी 2015 में शादी हुई थी।