खबरवाला24 न्यूज: गाजियाबाद और हापुड़ जिले की डायट में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। जो 24 दिसंबर तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए गाजियाबाद जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 1008 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी।
उप शिक्षा निदेशक और डायट प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि डीएलएड परीक्षा के लिए गाजियाबाद के विजयनगर सेक्टर नौ स्थित गर्वेमेंट कांता इंटर कालेज, श्री सनातन धर्म इंटर कालेज और सेठ मुकुंद लाल इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी। जो तीन पालियों में आयोजित होगी। दो पालियां में दो-दो घंटे की परीक्षा होगी और तीसरी पाली एक घंटे की आयोजित होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट और तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुुक्त किए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सचल दल भी गठित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। गाजियाबाद में स्थित कोषागार से पुलिस अभिरक्षा में प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने का काम किया जाएगा। यह परीक्षा पुलिस की मौजूदगी में आयोजित होगी। तीनों ही केंद्रों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा।