Saturday, February 22, 2025

वैक्सीन की बचीं 140 डोज…कैसे होगा टीकाकरण

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरwala 24 न्यूज हापुड़: चीन सहित छह देशों में कोरोना को लेकर शासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते हुए इलाज के पर्याप्त इंतजाम अस्पतालों में किए गए हैं। सैंपलिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एेसे में अब स्वास्थ्य विभाग के सामने समस्या यह है कि बुधवार तक सिर्फ 140 डोज ही बची थी। यह डोज भी जल्द खत्म होने की संभावना है। वैक्सीन कब आएंगी, इसके बारे में भी अभी स्वस्थ्य विभाग के अफसरों को कुछ नहीं पता है। ऐसे स्थिति में टीकाकरण थमने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद कोरोना की जांच में तेजी आ गई है। कुछ दिन पहले तैयारियों को परखने के लिए अस्पतालों में माकड्रिल भी हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना का टीकाकरण धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर, सीएचसी हापुड़, पीपीसी हापुड़, सिंभावली और पिलखुवा में कुल छह स्थानों पर लगाया जा रहा है। तीनों ही स्थानों पर महज 140 डोज ही बची हुई हैं। जल्द ही इनके भी खत्म होने की संभावना है। ऐसे में इन दिनों में टीकाकरण होगा या नहीं, यह कोई नहीं बता पा रहा है।

लखनऊ से भेजी जाती है वैक्सीन

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन कितना वैक्सीनेशन हुआ, इसका विवरण विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। इसके आधार पर ही लखनऊ से वैक्सीन भेजी जाती हैं।

जनपद में 792032 को लगाई जानी है सतर्कता डोज

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 792032 लोगों को सतर्कता डोज लगाई जानी है। इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर 75 दिनों का एक विशेष अभियान भी शुरू किया गया था। अभी तक जिले में 298448 लोगों को ही सतर्कता डोज लगाई गई है। यह टीकाकरण का कुल 37.68 प्रतिशत है।

ब्लाकवार लगीं सतर्कता डोज

ब्लाक लक्ष्य कुल डोज

धौलाना 130819 51806

गढ़मुक्तेश्वर 153979 68507

सीएचसी हापुड़ 211604 47900

पीपीसी हापुड़ 120438 48440

सिंभावली 118632 65858

पिलखुवा 56560 15937

(नोट : आंकड़े स्वास्थ्य विभाग से लिए गए हैं।)

क्या कहते हैं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 

जनपद में 140 डोज ही स्टाक में बची हुई हैं। वैक्सीन कब आएगी, इसके बारे में जानकारी नहीं है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही वैक्सीन की डोज मिल जाए। डाक्टर वेदप्रकाश, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles