16 Quintals Mawa Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नकली(सिंथेटिक) मावा बनाकर सप्लाई वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 16 कुंतल नकली(सिंथेटिक) मावा व मावा बनाने के उपकरण और एक कैंटर गाड़ी बरामद की है। बरामद किया गया मावा दिल्ली में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
क्या था मामला (16 Quintals Mawa)
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह कपूरपुर पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक मावे से भरी गाड़ी पुलिस को मिली। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उस स्थान पर पहुंची जहां मावा बनाया जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से मावा बनाने का सामान बरामद किया।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम मौके पर पहुंची (16 Quintals Mawa)
पुलिस की सूचना पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने मावा का नमूना लिया। नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी (16 Quintals Mawa)
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नसीम पुत्र ननवा निवासी कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद है।
यह किया बरामद (16 Quintals Mawa)
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से करीब 16 कुंतल नकली(सिंथेटिक) मावा, अपमिश्रित मावा बनाने में प्रयुक्त 10 कट्टे कच्चा माल पाउडर, 23 टिन पाम ऑयल, 12 खाली टिन, कैमीकल, अन्य उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त गाडी(कैंटर) बरामद किया गया है।
दिल्ली बेचने जा रहा था मावा (16 Quintals Mawa)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नकली (सिंथेटिक) मावा बनाकर मोरी गेट मावा मण्डी दिल्ली में बेचने को ले जा रहा था।
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी (16 Quintals Mawa)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को पूर्व में भी उसके साथियों के साथ नकली मावा बनाने/बेचने के मामले में जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।