Sunday, February 23, 2025

17th Death Anniversary Teji Bachchan दिवंगत मां तेजी बच्चन की 17वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए सदी के महानायक, अमिताभ ने साझा की अनदेखी तस्वीर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 17th Death Anniversary Teji Bachchan अमिताभ बच्चन ने अपनी दिवंगत मां तेजी बच्चन को उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर याद किया। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर मां की एक अनदेखी तस्वीर साझा की। इस दौरान सदी के महानायक को भावुक होते देखा गया। उन्होंने मां की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आज 21 दिसंबर: याद में। मेरी आंखों के सामने, हर दिन का हर पल।’

अमिताभ बच्चन की मां को किया याद (17th Death Anniversary Teji Bachchan)

अमिताभ बच्चन की मां और दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी तेजी बच्चन का लंबी बीमारी के कारण 21 दिसंबर 2007 को निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। 2017 में, अमिताभ ने अपनी मां के साथ अपने परिवार के अंतिम क्षणों के बारे में बात की। उन्होंने साझा किया, ‘जैसा कि वह हार्ट बीट मॉनिटर को हराने के लिए संघर्ष कर रही थीं, ठीक होने के प्रयास में। डॉक्टरों द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। कमजोर दिल रुक-रुककर जवाब दे रहा था।’

माता के अंतिम क्षणों को किया साझा (17th Death Anniversary Teji Bachchan)

उन्होंने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, ‘उनकी छाती पर भारी हाथों से जोर से की जाने वाली हैंड पंपिंग, मेरे लिए यह देखना दुखद था। मशीन ने हार मान ली थी। हम एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े रहे और उन्हें जाते हुए देखा।’ अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ब्लॉग पर अपने दिल की बात लिखते रहते हैं। इससे पहले, बिग बी ने अभिषेक और ऐश्वर्या के निजी मामलों को लेकर चल रही अटकलों को भी संबोधित किया था, जब उन्होंने सभी से गोपनीयता का सम्मान करने का आग्रह किया था।

पोती के स्कूल फंक्शन पहुंचे बिग बी (17th Death Anniversary Teji Bachchan)

वहीं, बीते दिन वरिष्ठ अभिनेता अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू के साथ अपनी पोती आराध्या के स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल हुए। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर प्रदर्शन के बारे में लिखा। ‘बच्चे…उनकी मासूमियत और माता-पिता की उपस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की इच्छा। बहुत खुशी की बात है और जब वे हजारों लोगों के साथ आपके लिए प्रदर्शन करते हैं। यह सबसे उत्साहजनक अनुभव है। आज का दिन उनमें से एक था।’

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles