Sunday, December 22, 2024

1st Sept Rule Change 6 बड़े बदलाव होने जा रहे 1 सितंबर से, LPG से आधार कार्ड तक, हर जेब पर होगा असर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 1st Sept Rule Change सितंबर से कुछ खास बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जेब पर असर डालेंगे. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम शामिल हैं. साथ ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए खास ऐलान हो सकते हैं. आइए जानते हैं सितंबर में कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं और इसका आपकी जेब पर कितना असर होगा?

पहला बदलाव : LPG सिलेंडर के दाम (1st Sept Rule Change)

हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है। ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्‍मीद की जा रही है। पिछले महीने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़े थे, जबकि जुलाई में इसके दाम में 30 रुपये की कमी आई थी।

दूसरा बदलाव : ATF और CNG-PNG के रेट (1st Sept Rule Change)

LPG Cylinder के कीमतों के साथ ही ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम में भी संशोधन करती हैं। इस कारण पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है।

तीसरा बदलाव : फर्जी कॉल से जुड़ा नियम (1st Sept Rule Change)

एक सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें। इसके लिए ट्राई ने एक सख्‍त गाइडलाइन जारी की है। इससे उम्‍मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जाएगी।

टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग (1st Sept Rule Change)

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें।

चौथा बदलाव : क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम (1st Sept Rule Change)

1 सितंबर से HDFC Bank यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय करने जा रहा है। कस्‍टमर्स हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं। थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर HDFC बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा। सितंबर 2024 से IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर देय न्‍यूनतम राशि को कम कर देगा।

पेमेंट भी 18 से 15 दिन का होगा बदलाव (1st Sept Rule Change)

पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा। एक बदलाव-1 सितंबर 2024 से UPI और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

पांचवा बदलाव : महंगाई भत्ते पर संभावना (1st Sept Rule Change)

सितंबर में केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान होने की संभावना है। उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार कर्मचारियों के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है। अभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी दिया जा रहा है, जबकि 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 53 प्रतिशत हो जाएगा।

छठवां बदलाव : फ्री आधार कार्ड अपडेट (1st Sept Rule Change)

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है। इसके बाद आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को फ्री में अपडेट नहीं करा पाएंगे। 14 सितंबर के बाद आधार अपडेट करने के लिए शुल्‍क देना होगा। हालांकि पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की लास्‍ट डेट 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles