Khabarwala24NewsHapur: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भंड़गपुर के पास स्थित बंबा पटरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक Finance company फाइनेंस कंपनी के collection agent कलेक्शन एजेंट से 2.25 लाख रुपये Loote लूट लिए। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस वारदात की सूचना किसी तरह पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर SP ABHISHEK VERMA एसपी अभिषेक वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के चांद समद निवासी विपिन कुमार ने बताया कि वह थाना सिंभावली के हरोड़ा मोड पर स्थित भारत फाइनेंस क्लोजिंग लिमिटेड Finance company फाइनेंस कंपनी में collection agent कलेक्शन एजेंट के पद पर कार्य करता है। कंपनी समूह बनाकर महिलाओं को ऋण देने का काम करती है। बुधवार शाम करीब चार बजे वह बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर, ढकौली, बरकातपुर के बाद लुखराड़ा में महिलाओं से ऋण की किस्त लेकर बाइक से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव भड़ंगपुर स्थित बंबा पटरी के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे 2.25 लाख रुपये व आईपेड Loot लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे। इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।
लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा
फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी SP ABHISHEK VERMA अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्र, थाना प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी Police पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पीड़ित से जानकारी ली। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि loot की वारदात का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।