Monday, December 23, 2024

2024 Indian Cricketers Retired Elevan साल 2024 में बनी भारत की ‘रिटायरमेंट इलेवन’, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत 12 क्रिकेटर्स का संन्‍यास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 2024 Indian Cricketers Retired Elevan भारतीय क्रिकेट के लिए ‘कभी खुशी-कभी गम’ की तरह रहा है। भारतीय टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता और फैन्स को खु्शियां दी मगर इस एक ही साल में भारत के 12 स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा भी कहा है। ऐसे में साल 2024 में यह एक तरह से रिटायरमेंट इलेवन बन गई है। यह उनके फैन्स के लिए किसी गम से कम नहीं रहा।

भारतीय फैन्स को सबसे बड़ा और तगड़ा झटका तब लगा, जब विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और आखिर में रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार प्लेयर्स ने संन्यास लिया। हालांकि कोहली, रोहित और जडेजा ने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल को ही अलविदा कहा।

वर्ल्ड कप जीतते ही कोहली-रोहित-जडेजा का संन्यास (2024 Indian Cricketers Retired Elevan)

दरअसल, भारतीय टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। टीम ने 29 जून को हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। बारबाडोस में यह फाइनल जीतते ही कोहली और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

फैन्स को जीत की खुशी के साथ मिला संन्यास का गम (2024 Indian Cricketers Retired Elevan)

यह फैन्स को एक तगड़ा झटका था। इसके अगले ही दिन जडेजा ने इस गम को और बढ़ा दिया। जब उन्होंने भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया। इस तरह फैन्स को वर्ल्ड कप जीत की खुशी के साथ तीन स्टार प्लेयर्स के संन्यास का गम भी मिला था।

बर्थडे के दिन ही कार्तिक ने फैन्स को दिया ये झटका (2024 Indian Cricketers Retired Elevan)

इसी महीने के पहले दिन यानी 1 जून को भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी फैन्स को चौंकाया था। एक जून को ही कार्तिक का बर्थडे भी था। उन्होंने इसी दिन फैन्स को बर्थडे गिफ्ट के रूप में यह गम दिया था। कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले लिया।

4 संन्यास के बाद भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका (2024 Indian Cricketers Retired Elevan)

अकेले जून में 4 संन्यास के बाद भारतीय टीम को तगड़ा झटका अगस्त में लगा। जब स्टार भारतीय स्टार ओपनर श‍िखर धवन ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। धवन साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले हुआ था एक संन्यास (2024 Indian Cricketers Retired Elevan)

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। नवंबर में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बंगाल के 40 साल के विकेटकीपर ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले।

इन खिलाड़ियों ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा (2024 Indian Cricketers Retired Elevan)

इन सबके अलावा भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रहे केदार जाधव के अलावा वरुण आरोन, बरिंदर सरां, सिद्धार्थ कौल और सौरभ तिवारी ने भी तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इस तरह लग रहा था कि मामला यहीं ठहर जाएगा।

साल का आखिरी और तगड़ा झटका अश्विन ने दिया (2024 Indian Cricketers Retired Elevan)

मगर साल खत्म होते-होते तगड़ा झटका स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही इस स्टार स्पिन ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने यह फैसला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के तुरंत बाद गुरुवार (18 दिसंबर) को लिया।

2024 में 12 भारतीय खिलाड़ियों का लिया संन्यास (2024 Indian Cricketers Retired Elevan)

– कोहली, रोहित, जडेजा का टी20 इंटरनेशनल से संन्यास

– अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट

– दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, केदार जाधव, ऋद्धिमान साहा, वरुण आरोन, बरिंदर सरां, सिद्धार्थ कौल और सौरभ तिवारी ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles