Khabarwala 24 News New Delhi : 2024 Saphala Ekadashi हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह में 2 एकादशी आती है और पूरे साल में 24 एकादशी आती है। सभी एकादशी का अपना अलग अलग शास्त्रीय महत्व माना जाता है। एकादशी के समान पापनाशक कोई भी व्रत नहीं है।
इस माह यानी पौष माह की एकादशी तिथि को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस बार सफला एकादशी 26 दिसंबर के दिन पड़ रही है और यह साल 2024 की आखिरी एकादशी है। सफला एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में तरक्की के मार्ग भी खुल जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति प्रत्येक एकादशी का व्रत पूरी श्रद्धा के साथ करता है, उसे संसार के सभी सुखों की प्राप्ति होती है।
सफला एकादशी के उपाय (2024 Saphala Ekadashi)
1. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए (2024 Saphala Ekadashi)
सफला एकादशी के दिन व्रत जरूर करें और भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही, इस दिन किसी गरीब को अपने सामर्थ्य अनुसार दान करें और शाम को पूजा स्थान पर घी का चौमुखी दीपक जलाएं। ऐसा करने से धन से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
2. नौकरी से संबंधित समस्या के लिए (2024 Saphala Ekadashi)
यदि आपको कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो सफला एकादशी के दिन दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेकर श्री हरि से प्रार्थना करें फिर गाय के घी का दीपक जलाएं और नारायण कवच का पाठ करें।
3. सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए (2024 Saphala Ekadashi)
सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए सफला एकादशी के दिन घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाएं। मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है इसलिए तुलसी का पौधा लगाने व सेवा करने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होते हैं।
4. ग्रहों की स्थिति मजबूत करने के लिए (2024 Saphala Ekadashi)
सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल, गुड़ और चने की दाल अर्पित करें। पीले वस्त्र भी चढ़ाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होगी।