Khabarwala 24 News New Delhi : 2024 Skoda Superb Launched स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान 2024 सुपर्ब की वापसी कर दी है। दिखने में खूबसूरत नई स्कोडा सुपर्ब की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी ने इसे 54 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है और ये कार इकलौते वेरिएंट और सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ पेश की गई है। अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर, या कंपनी की अधिकृत वेबसाइट से आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं। स्कोडा ने जानकारी दी है कि इसकी महीने के अंत से ग्राहकों को नई सुपर्ब की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
लाजवाब लुक, दमदार इंजन (2024 Skoda Superb Launched)
कंपनी ने इस कार को 18-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए हैं, हालांकि कार की रूपरेखा में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। नई सुपर्ब को 2.0-लीटर इंजन मिला है जो 187 बीएचपी और 320 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इसे 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। डिजाइन की बात करें तो नई सुपर्ब को स्कोडा की सिग्नेचर रेडिएटर ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश, अगले बंपर पर एयर डैम्स, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन, एलईडी टेललैंप्स के साथ क्रिस्टल एलिमेंट्स और रियर फॉग लाइट्स दिए हैं।
फीचर्स से लोडेड है कार (2024 Skoda Superb Launched)
सेफ्टी की बात करें तो कार को एबीएस, हिल ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एक्टिव टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स के सज्ञथ ऑटो होल्ड, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट और 9 एयरबैग्स मिले हैं। स्कोडा ने नई सुपर्ब का केबिन हाइटेक बनाया है जो खूब सारे फीचर्स से लोडेड है। यहां 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी, पावर्ड और वेंटिलेटेड अगली सीट्स, ड्राइवर सीट में मसाज फंक्शन और तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिला है। 2024 सुपर्ब में वर्चुअल कॉकपिट, 12 स्पीकर वाला केंटन ऑडियो सिस्टम और पिछली खिड़कियों के लिए रोल अप सन वाइजर दिए गए हैं।