Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Aprilia SR 125 and SR 160 अप्रिलिया इंडिया कई नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है। इनमें SR 125 और SR 160 स्कूटर भी शामिल हैं। दोनों हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर मॉडल को हाल ही में अप्रिलिया ट्यूनो 357 के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों स्कूटरों को ट्यूनो 357 के साथ 17, फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। आइए एक नजर डालते हैं अपकमिंग दोनों स्कूटर के संभावित फीचर्स पर
मॉडर्न फीचर्स से लैस (2025 Aprilia SR 125 and SR 160)
अगर डिजाइन की बात करें तो दोनों स्कूटर में एक ही टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे मोनो-शॉक होगा। इसके अलावा, ग्राहकों को ढ़ेर सारे नए मॉडर्न फीचर्स भी मिलेंगे। बता दें कि मार्केट में SR 125 का सीधा मुकाबला TVS Ntorq और Hero Xoom 125 से होगा। वहीं, SR 160 का मुकाबला Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 से होगा।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन (2025 Aprilia SR 125 and SR 160)
बता दें कि 2025 अप्रिलिया SR 125 और SR 160 OBD-2B बेस्ड इंजन से लैस होंगे। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर मौजूदा अप्रिलिया SR 125 में 124.5cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया जो 10bhp की टॉप पावर और 10.33Nm का पीक टॉर्क देता है। वहीं, SR 160 में 160.03cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 11bhp की अधिकतम पावर और 13.44Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।