Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Mahakumbh Mela उत्तर प्रदेश में इन दिनों महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र नया जिला घोषित कर दिया गया है।
नए जिले का नाम ‘महाकुंभ मेला’ रखा गया है। महाकुंभ मेला नाम से नए जिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में अब एक जिला बढ़ गया है। ऐसे में अब यूपी में 75 की जगह 76 जिले हो गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए जिले का ऐलान कर दिया है।
कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद (2025 Mahakumbh Mela)
महाकुंभ मेला जिले में भी सभी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी, जो किसी दूसरे जिले के के लिए जरूरी होता हैं। कहने का मतलब ये हुआ कि महाकुंभ क्षेत्र के अलग डीएम और पुलिस कप्तान होंगे। अलग थाने और पुलिस चौकियां होगी। महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं। महाकुंभ मेला जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। वहीं एसएसपी के तौर पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है।
नया जिला घोषित करने की रही है परंपरा (2025 Mahakumbh Mela)
महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा। मेले के कुछ दिन बाद तक यह जिला अस्तित्व में रहता है। महाकुंभ के दौरान एक पूरा नया शहर बसाया जाता है। लिहाजा इस दौरान एक नया जिला घोषित करने की परंपरा है। प्रयागराज के चार तहसीलों को अलग कर एक नया जिला बनाया गया है। विशेष आयोजन को बेहतर तरीके से मैनेज करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से चलाने में नए जिला प्रशासन की भूमिका अहम रहेगी।
शाही स्नान 29 जनवरी मौनी अमावस्या को (2025 Mahakumbh Mela)
महाकुंभ के आयोजन के कुछ दिनों बाद तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा। इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा। दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी मौनी अमावस्या को होगा। बसंत पंचमी यानी 3 फरवरी को तीसरा शाही स्नान होगा। चौथा शाही स्नान 13 फरवरी को पौष पूर्णिमा के दिन होगा।
इन गांवों को किया गया है जिले में शामिल (2025 Mahakumbh Mela)
प्रयागराज सदर तहसील के 25 गांवों को महाकुंभ मेला जिले में शामिल किया गया है। इसमें कुरैशीपुर उपरहार, कुरैशीपुर कछार, कीटगंज उपरहार, कीटगंज कछार, बराही पट्टी कछार, बह्मन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, अली पट्टी गांव शामिल किया गया है। इसके अलावा बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बघाड़ा जहूरुद्दीन गांव भी नए जिले में शामिल किए गए हैं।
महाशिवरात्रि पर छठा शाही स्नान 26 को (2025 Mahakumbh Mela)
सदर तहसील के करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार गांव भी नए जिले का हिस्सा बनाए गए हैं। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन पांचवां और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन छठे शाही स्नान का आयोजन होगा।