Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Prayagraj Maha Kumbh Mela प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इस मेले में भक्ति के साथ टेक्नोलॉजी का संगम देखने को मिलेगा। करोड़ों लोगों की सुरक्षा से लेकर सुविधा तक के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बात चाहे भीड़ को मैनेज करने की हो या फिर सुरक्षा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, कुंभ मेला में AI का इस्तेमाल कई तरीके से किया जा रहा है।
बड़ी संख्या में आने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए AI इनेबल कैमरा, RFID रिस्टबैंड, ड्रोन सर्विलांस और मोबाइल ऐप ट्रैंकिंग जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। 45 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में आपको जगह-जगह पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दिखेगा।
AI कैमरा से ड्रोन तक का इस्तेमाल (2025 Prayagraj Maha Kumbh Mela)
महा मेला में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालु वर्चुअल रियलिटी स्टॉल के जरिए गंगा आरती और दूसरे कार्यक्रमों को देख सकेंगे। रात में 2000 ड्रोन्स की मदद से एक ड्रोन शो भी किया जाएगा, जिसमें प्रयागराज के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने Kumbh Sah’Ai’yak लॉन्च किया है, जो AI पावर्ड चैटबॉट है।
अंडर वॉटर ड्रोन्स यूज किए जाएंगे (2025 Prayagraj Maha Kumbh Mela)
कुंभ के दौरान अंडर वॉटर ड्रोन्स भी यूज किए जाएंगे। ऐसे ड्रोन्स पानी के अंदर भी जाकर निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। नॉर्मल ड्रोन्स सिर्फ हवा में उड़ते हैं, जबकि अंडर वॉटर ड्रोन्स को स्पेशली पानी के अंदर सर्विलैंस के लिए तैयार किया जाता है। देखने में ये नॉर्मल ड्रोन की तरह ही लगते हैं।
11 भाषाओं में कर सकेंगे चैटबॉट (2025 Prayagraj Maha Kumbh Mela)
इस चैटबॉट को आप 11 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकेंगे। ये चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 में आने वालों को सभी जरूरी जानकारियां देगा। आप इसे वॉट्सऐप पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको 8887847135 पर नमस्ते लिखना होगा या फिर आप https://chatbot.kumbh.up.gov.in के जरिए इस चैटबॉट को एक्सेस कर सकते हैं।
साइबर सिक्योरिटी का खास इंतजाम (2025 Prayagraj Maha Kumbh Mela)
महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ों लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान है। ऐसे में साइबरसिक्योरिटी का भी खास ख्याल रखा गया है। इस कार्यक्रम में अलग से एक साइबर पुलिस स्टेशन मौजूद होगा। इसके साथ 56 साइबर एक्सपर्ट्स और 40 वैरियेबल मैसेजिंग डिस्प्ले लगे होंगे।
मोबाइल साइबर टीम करेगी जागरूक (2025 Prayagraj Maha Kumbh Mela)
इस पूरे कार्यक्रम में एक मोबाइल साइबर टीम लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इसमें अंडर वाटर ड्रोन और रिमोट कंट्रोल लाइफ बुय (Buoys) का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे लोगों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा हॉस्पिटल, टॉयलेट और फुड कोर्ट का भी इंतजाम किया गया है।
बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से करें (2025 Prayagraj Maha Kumbh Mela)
महाकुंभ ग्राम में रुकने के लिए बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से कर सकते हैं। हालांकि, ये सुविधा Make My Trip और Go IBIBO जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा हाई-टेक लॉस्ट एंड फाउंड रजिस्ट्रेशन सेंटर भी मौजूद होंगे।