खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: दिल्ली-एनसीआर की हवा को दूषित कर रहे 26286 वाहनों का परिवहन विभाग के अफसरों ने पंजीयन निलंबित कर दिया है। इसमें 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन शामिल हैं। बार-बार नोटिस देने के बाद भी इन वाहनों के स्वामियों ने दूसरे जिलों के लिए एनओसी नहीं ली है। जबकि, इन वाहनों को एनजीटी के आदेशानुसार दिल्ली-एनसीआर से बाहर एनओसी लेकर पंजीयन कराने के बाद संचालन किया जा सकता है।
हवा को दूषित करते हैं एेसे वाहन
जिन वाहनों के पंजीयन निलंबित किए गए हैं। उनमें दोपहिया और चार पहिया दोनों प्रकार के वाहन शामिल हैं। इसके अलावा बीएस-एक और बीएस-दो वाहनों को कोई अनापत्ति निर्गत नहीं की जाएगी। शासन के आदेश हैं कि इन वाहनों को पकड़कर सीधा स्क्रैप करने की कार्रवाई होगी। यह वाहन हवा को बहुत अधिक दूषित कर रहे हैं। जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सांस लेना भी दुभर हो जाता है।
नोटिस देने के बाद वाहन स्वामी नहीं हुए गंभीर
बता दें कि यह कार्रवाई लगभग चार सालों से चल रही है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी इन वाहन स्वामियों ने दूसरे जिलों में पंजीयन नहीं कराया है। ऐसे वाहनों को अब कबाड़ में शामिल किया गया है। जिन वाहनों के पंजीयन निलंबित किए गए है। यह सभी वाहन गाजियाबाद जिले में पंजीकृत हैं। हापुड़ पहले गाजियाबाद का हिस्सा था। इसलिए वहीं की सीरीज के वाहन के पंजीयन निलंबित हुए हैं।
इन सीरीज के पेट्रोल वाहन हैं शामिल
यूपी 14 ए के पांच, बी के 722, सी का एक, डी के 683, ई के 289, एफ के 10, जी व एच के 19, जे के 39, के के 36, एल के 44, एम के 35, एन के 1042, पी के 993, क्यू के 1238, आर के 1097, एसके 1407, टी के 1174, यू के 1314, वी के 1012, डब्लू के 973, एक्स के 1035, वाइ के 1167, जेड के 1090, एए के 884, एबी के 1069, एसी के 1076, एडी के 1146, एई के 1205, एएफ के 1045, एएच के 1047, एजे के 1173, एके के 1184, एएल के 788 के वाहन शामिल हैं। इसके अलावा 26 गैर परिवहन वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जनपद में लगभग 26286 वाहन ऐसे हैं। जो एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे हैं। इन सभी के पंजीयन निलंबित कर दिए गए हैं। – अजीत कुमार श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रशासन