Thursday, December 12, 2024

28 Days Validity Plan टेलीकॉम कंपनियों की झोली भर रही, ग्राहकों की जेब कट रही ;पैसा 30 दिन का तो फिर वैलिडिटी 28 दिन की क्यों

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 28 Days Validity Plan आमतौर पर कोई महीना 30 दिनों या 31 दिनों का होता है, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के लिए महीना 28 दिनों का होता है। पहले 30 दिनों के प्लान होते थे और अब अधिकतर मासिक प्लान 28 दिनों के हो गए हैं। इस वक्त देश में तीन ही प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं और इन सभी कंपनियों के प्लान धीरे-धीरे महंगे हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्लान की कीमतें तो बढ़ रही हैं, लेकिन प्लान की वैधता नहीं बढ़ रही है। आइए इसके पीछे का गणित समझते हैं…

12 माह के लिए 13 माह के रिचार्ज की मजबूरी (28 Days Validity Plan)

ग्राहकों से पैसे लिए जाते हैं 30 दिनों के और रिचार्ज की वैलिडिटी होती है 28 दिनों की। ऐसे में साल में 12 महीनों के लिए ग्राहकों को 13 महीने का रिचार्ज करना पड़ता है और टेलीकॉम कंपनियों की झोली में एक महीने के रिचार्ज के पैसे मुफ्त में जाते हैं। इसकी शुरुआत 2016 हुई टेलीकॉम क्रांति के बाद से हुई थी। उससे पहले 30 दिनों की वैधता मिलती है, हालांकि बीएसएनएल के कई प्लान में अब भी 30 दिनों की वैधता मिलती है।

ग्राहकों की जेब कट रही व कंपनियों की चांदी (28 Days Validity Plan)

यह पूरा का पूरा मार्केटिंग का तरीका है। उदाहरण के तौर पर यदि आप एक महीने में 28 दिन मान लेते हैं तो एक साल में 13 महीने हो जाएंगे। साल में 7 महीने ऐसे होते हैं जो 31 दिनों के होते हैं और चार महीने ऐसे होते हैं जो 30 दिनों के होते हैं। अब प्रति महीने का हिसाब लगाएं तो 31 दिन वाले महीने में से 28 दिनों के हिसाब से (7×3) = 21 दिन होते है। 3 दिनों वाले महीने के हिसाब से प्रति महीने (2×4) = 8 दिन हो जाएंगे। यदि फरवरी 29 दिन का है तो एक दिन और बढ़ जाता है। ऐसे में कुल मिलाकर (21+ 8 +1) = 30 दिन होते हैं और साल में 13 महीने हो जाते हैं।

ट्राई से लेकर टेलीकॉम वॉचडॉग तक हैं चुप (28 Days Validity Plan)

अब पिछले 8 साल से 30 दिन की जगह ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिल रही है तो वॉचडॉग को इसकी कोई फिक्र ही नहीं है। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने अभी इस मसले पर कभी बात करने की कोशिश नहीं की। साल 2021 में ट्राई ने इन कंपनियों को 30 दिनों के प्लान लॉन्च करने के लिए कहा था जिसके बाद इन कंपनियों ने 2-3 प्लान मासिक वैधता वाले लॉन्च तो किए लेकिन उसमें यूजर्स का नुकसान है, क्योंकि उन प्लान की कीमतें बहुत ज्यादा हैं और फायदे बहुत कम। ऐसे में 30 दिनों के प्लान को सिर्फ खानापूर्ति के लिए लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles