Khabarwala 24 News New Delhi : 320W Fastest Charging Technology स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाते हुए Realme ने अपनी 320W की चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन में ऑफर की जाने वाली दुनिया की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है।
कंपनी के अनुसार यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को केवल 4 मिनट 30 सेकेंड में फुल चार्ज कर देगी। यह टेक्नोलॉजी बैटरी को 26% तक चार्ज करने में मात्र 1 मिनट का समय लेती है। वहीं, 50% चार्जिंग के लिए आपको बस 2 दो मिनट वेट करना होगा। 320W का सुपरसोनिक चार्ज 150W की चार्जिंग वाले रियलमी फोन और 65W की चार्जिंग वाले कंपैटिबल लैपटॉप को भी चार्ज करेगा।
मैक्सिमम पावर डेंसिटी और कंपैबिलिटी (320W Fastest Charging Technology)
रियलमी की 320 वॉट सुपर सोनिक चार्ज के चार्जर का नाम ‘Pocket Cannon’ है। इसकी डेंसिटी 3.3W पर क्यूबिक सेंटीमीटर है। यह कंपनी के 240W चार्जिंग के बेंचमार्क से आगे है और खास बात है कि इस चार्जर का साइज 240W के चार्जर जितना ही है। रियलमी का यह कॉम्पैक्ट पावरहाउस लगभग सभी अडवांस्ड मेनस्ट्रीम चार्जिंग जैसे- UFCS (320W तक), PD और SUPERVOOC को सपोर्ट करता है।
सेफ्टी के लिए एयर गैप वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर (320W Fastest Charging Technology)
हाई-पावर चार्जिंग में यूजर्स की सेफ्टी का भी कंपनी ने खास ख्याल रखा है। इसके लिए कंपनी ने इसमें AirGap वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर का यूज किया है। यह इंडस्ट्री की पहली ऐसी अडवांस टेक्नोलॉजी है, जो स्मार्टफोन्स के लिए कॉन्टैक्ट फ्री इलेक्ट्रोमैग्निट कन्वर्जन ऑफर करती है। यह सुनिश्चित करती है कि सर्किट ब्रेकडाउन जैसे बड़े फॉल्ट पर फोन की बैटरी से हाई वोल्टेज अलग रहे। यह एरगैप ट्रांसफॉर्मर अल्ट्रा-कॉन्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है।
स्मार्टफोन्स के लिए पहली बार फोल्डेड बैटरी (320W Fastest Charging Technology)
रियलमी ने अपनी फोल्डेड बैटरी से भी पर्दा उठा दिया है। यह बैटरी 4420mAh की है। इस बैटरी का डिजाइन फोल्डेबल डिवाइसेज से प्रेरित है। इसमें कंपनी ने क्वॉड-सेल टेक्नोलॉजी का यूज किया है, जिससे एक बार में सभी सेल को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार हर सेल की थिकनेस 3mm है और नॉर्मल डिजाइन वाली बैटरी से 10 पर्सेंट ज्यादा कैपेसिटी ऑफर करती है।