खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जिले के 22 किलो मीटर के दो मार्गों के दिन बहुरने वाले हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा हापुड़ से भटैल मार्ग और श्यामपुर से कनिया कल्याण मार्ग काे 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर चाैड़ा निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस पर 38 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च होंगे।
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के प्रस्ताव के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस मार्गों के बनने से करीब 20 गांवों के लोगों को फायदा होगा।वर्तमान में जिले के प्रमुख मार्गों के निर्माण के अलावा उनका चौड़ीकरण भी किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले की दो और मुख्य सड़कों को निर्माण और चौड़ीकरण किया जाएगा। इनमें दोनों सड़क हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की हैं। 22 किलो मीटर सड़कों के निर्माण के साथ सड़कों की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.50 की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने दो सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्तावित भेजे थे। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-09 से श्यामपुर मलकपुर मार्ग- एनएच 09 के आबादी भाग से श्यामपुर मलकपुर होते हुए कनिया कल्याणपुर का मार्ग का 11.500 किलोमीटर मार्ग का 20.15 करोड़ में निर्माण व चौड़ीकरण होगा।
इसके अलावा हापुड़ से भटैल मार्ग पर हापुड़ से काकर, हसनपुर, मीरपुर, काठीखेड़ा, सलाई, अयादनगर, भटैल होता हुआ झंडा मुशर्रफपुर को जोड़ता है। जिसकी लंबाई 10.500 किलोमीटर है। इस मार्ग का चौड़ीकरण 18.40 करोड़ रुपये में कराया जाएगा।
शासन को भेजा प्रस्ताव
पिछले दिनों सदर विधायक ने इन दो मार्गों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव विभाग को भेजा था। 22 किलोमीटर लंबे इन दो मार्गों की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर चौड़ी की जाएंगी। जिस पर करीब 38.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों मार्गों के प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं। शासन से कार्य शुरू कराने के संबंध में अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।- योगेश कुमार कौशिक, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
क्या कहते हैं विधायक
दोनों सड़कों के चौड़ीकरण के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिला था। लोकनिर्माण विभाग ने इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रयास है कि जल्द से जल्द सड़कों का चौड़ीकरण कराया जा सके, ताकि हजारों ग्रामीणों को राहत मिल सके। विजयपाल आढ़ती विधायक सदर