Friday, November 22, 2024

4 Digit Sticker on Fruits फलों पर 4 डिजिट का स्टीकर लगा दिखे तो हो जाइए सतर्क, यह सीधे आपकी सेहत से जुड़ा होता है

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 4 Digit Sticker on Fruits सेब हो या संतरा ऐसे हर फ्रूट पर आपको मॉल से लेकर रेहड़ी-पटरी तक Sticker लगे दिख जाएंगे। ऐसे Fruits को खरीदने में भी लोग तरजीह देते हैं, लेकिन 100 में 99 लोगों को इसका असली मकसद नहीं पता होगा।

4 Digit Sticker on Fruits जैसा हमने बताया कि ज्यादातर लोग इसे Premium Quality और Import किया फल मानते हैं, लेकिन आज हम आपका यह भ्रम दूर किए देते हैं। दरअसल, इन स्टीकर्स का न तो Export-Import से कोई लेना देना है और न ही फलों की कीमत से, बल्कि यह सीधे तौर पर आपकी सेहत से जुड़ा होता है।

खरीदने से पहले सावधान हो जाइए (4 Digit Sticker on Fruits)

4 Digit Sticker on Fruits कैसे, चलिए एक्सपर्ट के हवाले से डिटेल में जानते हैं। अगर आपको सेब या संतरे पर 4 डिजिट का स्टीकर लगा दिखे तो उसे खरीदने से पहले सावधान हो जाइए। इन स्टीकर पर लिखे नंबरों की शुरुआत भी 4 अंक से होती है, जैसे 4026 अथवा 4987 आदि। यानी स्टीकर पर चार अंक हों और उनकी शुरुआत 4 से हो रही है तो ऐसे फलों का उत्पादन कीटनाशक (Pesticides) और केमिकल के इस्तेमाल से हुआ है।

फलों की गुणवत्ता को बताते हैं नंबर (4 Digit Sticker on Fruits)

4 Digit Sticker on Fruits यह नंबर फलों की गुणवत्ता को बताते हैं। यह फल आपको कुछ सस्ते मिल सकते हैं, लेकिन आपकी सेहत को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। आपने देखा होगा कि कुछ फलों के स्टीकर पर 5 डिजिट में नबंर लिखे होते हैं। इन नंबरों की शुरुआत 8 से होती है। जैसे 84131 या 86532 आदि नंबर लिखे होते हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि ऐसे फल Genetically Modified हैं।

नंबरों की संख्या तो 5 ही होती है (4 Digit Sticker on Fruits)

4 Digit Sticker on Fruits यानी यह फल प्राकृतिक नहीं हैं, बल्कि लैब में विकसित किए गए हैं। इनकी कीमत केमिकल और कीटनाशक वाले फलों से ज्यादा होती है। ऐसे फल सेहत को कुछ फायदा पहुंचाते हैं तो इनका कुछ नुकसान भी होता है। अब आपको बताते हैं कि बेस्ट क्वालिटी फ्रूट पर किस तरह के स्टीकर लगे होते हैं। ऐसे स्टीकर पर नंबरों की संख्या तो 5 ही होती है, लेकिन इनकी शुरुआत 9 से होती है।

बाकी मुकाबले ज्यादा होगी कीमत (4 Digit Sticker on Fruits)

4 Digit Sticker on Fruits जैसे 93435 आदि कुछ भी हो सकता है। इसका मतलब है कि इन फलों को बिना केमिकल और कीटनाशक के Organic तरीके से पैदा किया गया है। जाहिर है कि इनकी कीमत बाकी के मुकाबले ज्यादा होगी, लेकिन सेहत का सवाल है तो ऐसे फल ही सबसे बेस्ट क्वालिटी के होते हैं। बता दें कि दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहर हों या यूपी, बिहार का कोई छोटा जिला। हर जगह अब आपको ज्यादातर स्टीकर लगे सेब-संतरे ही बिकते दिखते होंगे।

प्रीमियम क्वालिटी व बाहर से इम्पोर्ट (4 Digit Sticker on Fruits)

4 Digit Sticker on Fruits फलों पर स्टीकर लगा देख ज्यादातर लोग यही समझते हैं कि यह प्रीमियम क्वालिटी का और बाहर से इम्पोर्ट किया गया Fruit है। इसकी क्वालिटी जबरदस्त होगी तो कुछ महंगा खरीदने में भी कोई हर्ज नहीं। फल बेचने वाला भी ग्राहक की इसी मानसिकता का जमकर फायदा उठाते हैं और आपको Premium Quality और विदेश से मंगाने की बात कहकर जमकर चूना भी लगाते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!