Khabarwala 24 News New Delhi : 5 SUV Upcoming Launch बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, आने वाले महीनों में महिंद्रा, टाटा और हुंडई जैसी कंपनियां 5 नई कॉन्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं। बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई टॉप-10 कार बिक्री में पहले नंबर पर टाटा पंच पहुंच गई, जबकि दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा ने अपनी जगह बनाई। आइए जानते हैं अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में विस्तार से।
Mahindra XUV3XO (5 SUV Upcoming Launch)
देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही। अपकमिंग एसयूवी 29 अप्रैल को लॉन्च होगी जिसका नया नाम अब XUV3X0 हो गया है। अपकमिंग एसयूवी में अपने सेगमेंट का पहला पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।
Tata Nexon CNG (5 SUV Upcoming Launch)
टाटा नेक्सन भारत में कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक रही है। बीते साल यानी 2023 में टाटा नेक्सन देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बनी थी। अब कंपनी टाटा नेक्सन के सीएनजी वर्जन को जल्द लॉन्च करने वाली है जिसे हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था।
Skoda Compact SUV (5 SUV Upcoming Launch)
हाल ही में स्कोडा ने कंफर्म किया है कि वह मार्च, 2025 तक भारतीय मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करेगी। अपकमिंग एसयूवी एक 5-सीटर कार होगी जिसमें 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
New Hyundai Venue (5 SUV Upcoming Launch)
कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक हुंडई वेन्यू के सेकंड-जनरेशन को अगले साल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग अपडेटेड हुंडई वेन्यू के इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
Kia Clavis (5 SUV Upcoming Launch)
किया आपनी मोस्ट अवेटेड क्लेविस को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार ICE, हाइब्रिड और EV वेरिएंट में भी ग्राहकों के सामने आ सकती है। अपकमिंग एसयूवी में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, ADAS टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ दिए जाने की पूरी संभावना है।