खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) योजना में एक घर हो अपना का सपना देखने वाले 5121 गरीबों के लिए उनका साकार कर रही है। योजना के तहत जिले में अब तक 5,121 गरीब परिवारों को पक्की छत मिल चुकी है। इनमें से 2996 पात्रों को तीन किस्त के रूप में ढाई-ढाई लाख रुपये मिल चुके हैं।
योजना के तहत सरकार की ओर से तीन किस्ताें में ढाई लाख रुपये दिए जाते हैं। पहली किस्त 50 हजार रुपये, दूसरी डेढ़ लाख रुपये और तीसरी किस्त 50 हजार रुपये दिए जाते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 8,012 गरीबों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। इनमें से 1,628 आवेदन अपात्र मिले। पात्र मिले 6,384 लाभार्थियों में से 6,155 को प्रथम किस्त, 5,465 को दूसरी किस्त और 2,996 लाभार्थियों को तीनों किस्त दी जा चुकी हैं, जबकि 5,121 लाभार्थियों के घर पर छत का निर्माण हो चुका है। 4,163 घरों की जियो टैगिंग पूरी हो चुकी है। अफसरों का प्रयास है कि योजना का पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके।
निकाय कुल आवेदन अपात्र पात्र प्रथम किस्त द्वितीय किस्त छत निर्माण तृतीय किस्त
हापुड़ 4,991 1,186 3,805 3,657 3,171 3,035 1,970
पिलखुवा 721 154 567 536 492 452 210
गढ़मुक्तेश्वर 2,167 233 1934 1,884 1,725 1,558 761
बाबूगढ़ 133 55 78 78 77 76 55
कुल योग 8,012 1628 6,384 6,155 5,465 5,121 2,996
नोट- यह आंकड़े विकास भवन से लिए गए हैं।