Thursday, July 4, 2024

8 Things Same Season …तो क्या IPL 2024 की चैंपियन बनने जा रही सनराइजर्स हैदराबाद, 2016 की तरह इस सीजन में ये 8 चीजें हैं समान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 8 Things Same Season क्रिकेट को लेकर कुछ भी कहना सटीक नहीं है, क्योंकि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। मैच में कभी भी कुछ भी हो सकता है। एक फीसदी चांस वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया और पहले 9 मैचों में 8 मैच जीतने वाली टीम अगला एक भी मैच नहीं जीत पाई है। लेकिन कुछ आंकड़ें और कुछ समानताएं हैं, जो दर्शाती हैं कि इस बार सनराइजर्स हैदराबाद खिताब जीत सकती है।

क्रिकेट कयासों के आधार पर नहीं चलता (8 Things Same Season )

दरअसल, साल 2016 के आईपीएल में जैसा हुआ था, वैसा ही कुछ आईपीएल 2024 में भी होता हुआ नजर आ रहा है। वैसे तो क्रिकेट कयासों के आधार पर नहीं चलता है, लेकिन एक या दो नहीं, बल्कि 8 समानताएं सामने आई हैं, जिनसे लग रहा है कि हैदराबाद की टीम इस साल चैंपियन बन सकती है। गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ्स में पहुंची हैं।

हर कोई प्लेऑफ्स 2024 के लिए उत्साहित (8 Things Same Season)

ऐसे में उसी के बारे में आप यहां जान लीजिए, क्योंकि हर कोई आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स के लिए उत्साहित है। अगर 2016 और 2024 के आईपीएल 8 समानताओं पर नजर डालें तो पहली चीज तो इस सीजन और उस सीजन में कॉमन ये रही है कि विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्डर हैं। दूसरी समानता ये देखने को मिली है कि उस सीजन भी केकेआर, आरसीबी और एसआरएच ने प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई किया था। तीसरी समानता ये है कि 2016 में ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी एसआरएच का कप्तान था और इस सीजन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही हैदराबाद की टीम का कप्तान है।

उस साल टीम फेयर प्ले अवॉर्ड जीती थी (8 Things Same Season)

चौथी समानता 2024 और 2016 में ये रही है कि दोनों बार रोहित शर्मा और एमएस धोनी की टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है। पांचवीं समानता इस सीजन और उस सीजन ये थी कि टीम के दोनों ओपनर लेफ्ट हैंडर्स हैं। उस साल भी एक ऑस्ट्रेलिया का ओपनर था और एक भारत का था और इस साल भी एक ऑस्ट्रेलिया का और एक भारत का ओपनर है। 2016 में ऑस्ट्रेलिया का लेफ्ट हैंडेड ओपनर टॉप स्कोर था, इस बार भी ऐसा ही है। आठवीं समानता ये है कि उस साल भी टीम फेयर प्ले अवॉर्ड जीती थी और इस बार भी टीम शीर्ष पर है।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!