Sunday, March 30, 2025

8th Pay Commission कर्मचारी 8वें वेतन आयोग से न लगाएं ज्‍यादा उम्‍मीद, कितना बढ़ेगा वेतन, आ गया पूरा आंकड़ा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 8th Pay Commission का ऐलान केंद्र सरकार ने कर दिया है, जो 1 जनवरी 2026 से लागू भी हो जाएगा। जबसे इसकी घोषणा हुई है हर कर्मचारी बस इसी कैलकुलेशन में लगा हुआ है कि आखिर उसकी सैलरी में कितना इजाफा होगा। बीते 2 महीने पर इस पर तमाम कयास और कैलकुलेशन जारी हो चुके हैं, लेकिन अब इसका सही-सही अनुमान सामने आना शुरू हो गया है।

ज्‍यादा खुश करने वाले नहीं आंकड़े (8th Pay Commission)

रिपोर्ट में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह ज्‍यादा खुश करने वाले नहीं हैं। गोल्डमैन सॉक्‍स ने अपनी हालिया एक रिपोर्ट में कहा है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह 14,000 रुपये से 19,000 रुपये तक बढ़ सकता है। वित्तीय सेवा कंपनी ने अनुमान लगाया है कि इस वेतन संशोधन से लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

सिफारिशें 2026 या 2027 तक लागू (8th Pay Commission)

8वें वेतन आयोग का गठन अप्रैल में होने की संभावना है और इसकी सिफारिशें 2026 या 2027 तक लागू हो सकती हैं। गोल्डमैन सॉक्‍स ने विभिन्न बजट आवंटनों का विश्लेषण किया, ताकि संभावित वेतन वृद्धि का अनुमान लगाया जा सके। वर्तमान में एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी का औसत मासिक वेतन टैक्‍स से पहले 1 लाख रुपये है। विभिन्न बजट के आकलन के आधार पर फर्म ने संभावित वेतन वृद्धि का अनुमान लगाया है।

कितनी बढ़ सकती है आपकी सैलरी (8th Pay Commission)

सॉक्‍स ने बताया कि सरकार के 1.75 लाख करोड़ से आधी राशि वेतन संशोधन और बाकी पेंशन के लिए उपयोग की जाती है तो औसत वेतन 1,14,600 रु प्रति माह तक पहुंच सकता है। मतलब है कि 14,600 रु की औसत बढ़ोतरी होगी। 2 लाख करोड़ के आवंटन के साथ वेतन 1,16,700 रु प्रति माह तक पहुंच सकता है। अगर आवंटन 2.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचता है, तो औसत वेतन 1,18,800 रु प्रति माह बढ़ सकता है। मतलब 19 हजार बढ़ सकती है।

पिछली बार कितना आया था खर्चा (8th Pay Commission)

साल 2016 में लागू किए गए 7वें वेतन आयोग के तहत सरकार को 1.02 लाख करोड़ रुपये का खर्चा दिया गया था। हालांकि, संशोधित वेतन और पेंशन जनवरी 2016 से प्रभावी माने गए, लेकिन इन्हें आधिकारिक रूप से जुलाई 2016 में लागू किया गया, जिससे वित्तीय वर्ष 2016-17 पर असर पड़ा। इसी अनुमान को पकड़कर चलें तो इस बार सॉक्‍स ने जो अनुमान लगाया है। बढ़ोतरी कमोबेश इसी के आसपास होने की संभावना है।

फिटमेंट फैक्‍टर पर भी अटकी बात (8th Pay Commission)

8वें वेतन आयोग के गठन के बाद यह विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर वेतन और पेंशन संशोधन के फिटमेंट फैक्टर और अन्य पहलुओं पर निर्णय लेगा। कर्मचारी संघों ने संकेत दिया है कि वे 2.57 या उससे अधिक के फिटमेंट फैक्टर की मांग कर सकते हैं। जैसा कि 7वें वेतन आयोग के तहत अनुशंसित था। अगर इस मांग को मंजूर कर भी लिया जाता है तो भी आवंटन के हिसाब से ज्‍यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं लगती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles