खबरwala 24 न्यूज हापुड़: श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के तत्वावधान में नववर्ष के आगमन पर रविवार को चंडी मंदिर प्रांगण में माता की भव्य चौकी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से गर्भग्रह में फूल बंगला, सुंदर-सुंदर झांकियां माता का भव्य दरबार प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। माता का गुणगान दयानंद प्रजापति, अरुण प्रजापति एवं दिल्ली से आए ओम सागर द्वारा किया गया। मंदिर धर्मशाला में दोपहर एवं रात्रि में मन्दिर में आए सभी भक्तों के लिए प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा अत्याधिक संख्या में पहुंचकर माता की चौकी एवं प्रसादी का आनंद लिया।
इस मौके पर नवनीत अग्रवाल (कली वाले), जयप्रकाश वर्मा (मंन्नी सर्राफ), सत्यनारायण अग्रवाल (एलजी वाले), मोहित जैन (अचार वाले), संजीव विजय गुप्ता (विजयंत वाले), लोकेश गुप्ता (बब्बू सर्राफ) ,अंकुर कंसल दाल मिल वाले, मनोज गुप्ता (स्टेशनरी वाले), मोहित अग्रवाल मोनी (छावनी वाले),विकास शर्मा (गुड्डू पत्रकार), अखिल सिंघल(सोनू मुनीम), आशुतोष रस्तोगी, जय भगवान गौतम, मोनू बालाजी वाले, दीपक गर्ग (एडवोकेट), अमित गोयल(सिम्पल), आदित्य गोयल (दाल चावल वाले), सारंग अग्रवाल , विशाल मित्तल (सांवरिया टाइल्स वाले), संजीव (आड़ वाले) ,प्रणव वर्मा,सुशील मित्तल(बैंक वाले),भागीरथ मल चौधरी आदि सभी लोगों का सहयोग रहा।