खबरwala24 न्यूज, हापुड़ : बागेश्वर धाम के गुरू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हनुमान बाबा की पूजा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी दुखी नहीं हो सकता। हनुमान भगवान राम के परम भक्त हैं और उन्हें अजर-अमर का वरदान प्राप्त है। इसलिए प्रत्येक सनातनी को हनुमान बाबा का ध्यान कर सच्चे मन से पूजा करने से लाभ होगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को पटेल नगर में चल रही भागवत कथा में पहुंचे थे। वह शहर में हरिद्वार के भगवतधाम आश्रम के संत रविंद्रानंद मस्तराम बाबा के निमंत्रण पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त और रूद्रावतार हनुमान सदैव भक्ति में लीन रहते हैं।
वह अपने भक्तों पर सदैव कृपा और आशीर्वाद रखते हैं। हनुमान बाबा को सिर्फ राम नाम से प्यारा कुछ भी नहीं है। हनुमान बाबा से भूत-प्रेत सब कांपते हैं। उन पर भरोसा करने वाला कभी भी हार नहीं मान सकता। मनुष्य को सदकर्म करते रहना चाहिए।
हनुमान चालीसा, बजरंग बाण पढ़ने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। सुंदरकांड और रामायण में हनुमान बाबा की भक्ति के बारे में लिखा गया है।
इससे पूर्व धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नगर आगमन पर श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। उनकी मौजूदगी में पटेल नगर स्थित रास स्थली में संकीर्तन का भी आयोजन किया गया।
संत रविंद्रानंद मस्तराम बाबा ने बताया कि प्रभु का नाम स्मरण करने से ही मोक्ष प्राप्ति संभव है। इसलिए हर वक्त प्रभु और गुरू का स्मरण करते रहना चाहिए।
गुरु कृपा के सहारे ही जीवन की नैय्या पार होती है। जीवन में सुख दुख आते हैं और जब गुरु कृपा होती है तो दुख छू कर चले जाते हैं। दुख में भूलों नहीं और सुख में फूलो नहीं।