Khabarwala24 News Hapur : लकड़ी व्यापारी के यहां डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस वारदात में शामिल दो लुटेरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या है मामला
नगर के प्रमुख लकड़ी व्यापारी देवेश गुलाठी के यहां तीन मार्च की शाम को हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने लकड़ी व्यापारी, उनकी माता पुष्पा, न्यूजीलैंड से आई हुई बहन मीनाक्षी, नौकरानी को हथियारों के बल पर बंधन बनाकर लाइसेंसी रिवाल्वर, नगदी, आभूषण आदि लूट लिया था। विरोध करने पर लकड़ी व्यापारी व परिजन के साथ मारपीट कर दी थी।
दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश करते हुए डकैती की वारदात में शामिल मेरठ निवासी अरशद और जावेद उर्फ काबरा को गिरफ्तार किया था। बदमाशों से कब्जे से लूटी गई रिवाल्वर, 85 हजार रुपये अवैध हथियार बरामद किए थे।
फरार बदमाशों पर किया 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित
पुलिस ने लकड़ी व्यापारी के यहां डकैती की वारदात में फरार चल रहे मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला विकास पुरी निवासी अशद और मेरठ के मोहल्ला अहमदनगर थाना लिसाड़ी गेट निवासी शहजाद उर्फ बंटी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश की जा रही है।