Khabarwala24NewsNewDelhi: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे मंडल कार्यालय गेट पर दोपहर को दिनेश कुमार शर्मा संयोजक जिला स्तरीय कमेटी (संबद्ध NJCA) की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारी की सामाजिक सुरक्षा की सरकार की जिम्मेदारी
NJCAKE कन्वेनर कॉम शिव गोपाल मिश्रा व JFROPS के विभिन्न कंफेडरेशन से आए हुए सम्मानित लीडर्स ने अपने अपने वक्तव्य में कहा की NJCA JFROPS मांग करता है कि भारत सरकार के अधीन केंद्रीय कर्मचारियों व राज्य सरकार के अधीन राज्य कर्मचारियों को एक जनवरी 2004 से लागू न्यू पेंशन योजना (NPS) के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (गारंटीड पेंशन) दी जाए। जोकि एक सामाजिक सुरक्षा है।उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अपना सर्वस्व देश को समर्पित कर देते हैं,उनकी सामाजिक सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी बनती है । क्योंकि देश की प्रगति व उन्नति में सरकारी कर्मचारियों का अमूल्य व अतुलनीय योगदान है।

मंच से इस विषय पर गहन विचार करेने के लिए आवाहन किया गया और बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन (गारंटीड पेंशन) देकर कर्मचारियों को स्वाभिमान के साथ वृद्धावस्था जीने का अधिकार दिया जाए।

युवाओं का भविष्य खतरें में
आज पूरे देश में चारों ओर आंदोलन है, युवाओ में बेतहाशा आक्रोश है क्योंकि उनका भविष्य खतरे में है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि देश के कर्मचारियों के वृद्धावस्था की सुरक्षा को देखते हुये ओर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करते हुए इस न्यू पेंशन योजना को शीघ्र वापिस लिया जाय और पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।