Khabarwala 24 News New Delhi: Aaj Ka Rashifal ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियां हैं। और सभी की खास महत्व है। आज यानी 23 फरवरी, शुक्रवार को आपका दिन कैसा रहेगा? किन बातों का ख्याल रखना है? धन होगा कि नहीं? आइए आज का राशिफल और उपाय जानते हैं।
मेष राशि (Aaj Ka Rashifal)
आज आत्मविश्वास में कमी रहेगी। स्वास्थ्य क ध्यान रखें वह किसी भी व्यक्ति से बिना मतलब ना उलझे। निजी व्यावसायिक जीवन में धैर्य से काम लें। सुबह शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें व किसी छोटी बच्ची को उपहार दें।
वृष राशि
स्वतंत्र निर्णय लेंगे वह आत्मविश्वास से भरपूर आज आपका पूरा दिन रहेगा। अगर आप एक व्यवसाय है तो आज अच्छे सौदे की उम्मीद है। पुराने मित्रों से मिलकर अच्छा लगेगा और पूरा दिन अच्छा जाएगा। सुबह किसी व्यक्ति को आता या चावल या चीनी दान करें।
मिथुन राशि (Aaj Ka Rashifal)
आत्मविश्वास बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा और आज आप किसी व्यावसायिक डील को पूरा करेंगे। घर में ऑफिस में माहौल अच्छा रहेगा। किसी मित्र से उपहार मिलने पर बड़ी खुशी जाहिर करेंगे। सुबह किसी घायल गाय का उपचार करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।
कर्क राशि (Aaj Ka Rashifal)
आज बिना वजह उलझने रहेगी और निजी संबंधों के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अत्यंत भावुकता से काम लेते हैं इसलिए भावुकता पर थोड़ा नियंत्रण रखें। कोई भी फैसला लेने से पहले विचार करें और तब ही उस पर प्रतिक्रिया दें। सुबह किसी गरीब को मिश्री दान करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।
सिंह राशि
आज गुस्सा बिल्कुल ना करें। जो लोग सेना या पुलिस में कार्य करते हैं तो अधिकारियों से अपने संबंध मधुर बनाकर के रखें वह पूरा दिन अपने काम में व्यस्त रहेंगे तो अच्छा रहेगा। सुबह सूर्य को जल देते समय सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें। पिता का आशीर्वाद लेकर के घर से बाहर निकलें।
कन्या राशि (Aaj Ka Rashifal)
आज लंबी दूरी की यात्रा करने की योग बनेंगे। घर और ऑफिस में माहौल खुश रहेगा। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आज धन का फायदा हो सकता है। सुबह गाय को चारा खिलाएं और किसी घायल गाय या कुत्ते का उपचार करें।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। नारी शक्ति को केवल एक ही उपाय करना है कि वह अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त रहे वह उनका ख्याल रखें। व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा। सुबह किसी छोटी बच्ची को सफेद वस्त्र का दान दें और गाय को चार रोटी खिलाए।
वृश्चिक राशि (Aaj Ka Rashifal)
मन बहुत परेशान रहेगा वह एक आंतरिक उदासी मन में रहेगी। कोई अनजाना डर आपको परेशान कर सकता है। परिवार में बिना वजह किसी से बहस ना करें। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें मंगल के बीज मंत्र का जाप करें। बंदर को केला या गुड़ चना दें।
धनु राशि
अगर आप पठन-पाठन का कार्य करते हैं अथवा विद्यार्थी हैं तो आज आप अपने कार्य क्षेत्र में केवल केंद्रित होकर का कार्य करें तो अच्छा रहेगा। सुबह घर से माता-पिता का आशीर्वाद लेकर के निकले वह किसी गाय को कर आटे की लोई में हल्दी लगाकर दे।
मकर राशि (Aaj Ka Rashifal)
आज मन खुश रहेगा व जमीन जमीन के क्रय विक्रय के के बारे में अगर आप निर्णय लेना चाहते हैं तो आप निर्णय ले सकते हैं। किसी मित्र से मिलकर आपको आज बहुत अच्छा लगेगा और कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है इससे परिवार में एक खुशी लौट आएगी। सुबह कुत्तों को खाना खिलाएं और शरीर के बीज मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि
निजी संबंधों में परिवर्तन आ सकता है जिसके कारण आप दुखी हो सकते हैं अतः आप अपने कार्य पर केंद्रित करें शाम तक सब चीज ठीक हो जाएगी। अगर कोई केस चल रहा है तो आज उसके सुलझने के पूरे आसार बनेंगे।पिता का आशीर्वाद लेकर घर से बाहर निकलें। कुत्तों को भोजन करा दें और शनि के बीच मंत्र का जाप करें।
मीन राशि (Aaj Ka Rashifal)
किसी भी प्रकार के भावुकता विचार से बचें। कानूनी मामलों को लेकर सतर्क रहे। पत्नी के साथ संबंधों में विच्छेद ना हो इसलिए शांत रहें। सुबह गाय को भोजन करा दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।