Friday, November 8, 2024

बिजली के दामों को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर बिजली के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

उत्तर प्रदेश के किसानों की बिजली फ्री करने के वायदे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व्यापी वायादा खिलाफी आंदोलन के तहत मंगलवार को नगर पालिका स्थित धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष महेंद्र त्यागी के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया।

प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने कहा कि एक तरफ दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों ने अपने वायदे के मुताबिक अपनी जनता को मुफ्त और सस्ती बिजली मुहैय्या कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सत्ता में आने पर किसाने के बिजली फ्री करने का वायदा करके उसे पूरा नहीं किया और अनाप शनाप बिजली के बिलों में वृद्धि कर रही है। जो एक बड़ा विश्वास घात है।

जिलाध्यक्ष महेंद्र त्यागी ने कहा कि भाजपा का चेहरा जनता के सामने आ गया है। वायदा खिलाफी कर शोषण करना इनके लिए आम बात है। जिला प्रवक्ता ऋर्षिपाल सैनी ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई ने आम आदमी पार्टी का निवाला छीनने का काम किया है। लेकिन सरकार हवा हवाई बातों से जनता का पेट भरने का प्रयास कर रही है। यह सब ज्यादा नहीं और नहीं चलने वाला।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर टीकाराम, मोहित शर्मा, सीमा सागर, दीपक गर्ग, अभिषेक, हर्ष, अरुण, अवनीश, रविंद्र, नौशाबा, शहनाज, सुरेंद्र तेवितया, शकील अहमद, इमरान खान, निवेश, अतुल, अरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!