Monday, December 23, 2024

Aamir Khan Calls Vinesh Phogat क्या ‘दंगल 2’ बनाएंगे Aamir Khan ? विनेश फोगाट से की बात

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Aamir Khan Calls Vinesh Phogat भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म दंगल (2016) है। इस फिल्म ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल है। आमिर खान ने फिल्म दंगल रेसलर गीता और बबीता फोगाट की लाइफ पर बनाई थी। आमिर खान ने हमेशा कहा कि ‘दंगल 2’ आएगी अगर अच्छी कहानी मिली तो और अब लगता है उनकी तलाश खत्म होने वाली है। भारत की चैंपियन रेसलर विनेश फोगाट की कहानी बेहद प्रेरणादायक है और आमिर ने विनेश से फोन पर बात भी की है।

दंगल 2 का यूजर्स लगा रहे कयास (Aamir Khan Calls Vinesh Phogat)

जी हां, एक स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। अब इसपर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि अब तो ‘दंगल 2’ आएगी और ये ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी।

क्या आमिर खान विनेश फोगाट को लेकर बनाएंगे ‘दंगल 2’? (Aamir Khan Calls Vinesh Phogat)

बॉलीवुड नाउ के मुताबिक, जब भारत की चैंपियन रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से वापस आईं तो आमिर खान ने उन्हें फोन किया। बताया जा रहा है कि आमिर खान ने विनेश फोगाट से लंबी बातचीत की है जिसमें उन्हें बधाई दी, आगे अच्छा खेलने का हौसला दिया और बातें हुईं।

अब ये बात सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है कि आमिर खान ने जब विनेश से बात की है तो जरूर कुछ सोचा होगा। आमिर खान के मन में ‘दंगल 2’ बनाने का ख्याल हो सकता है क्योंकि विनेश फोगाट की कहानी भी प्रेरणादायक है जैसे गीता और बबीता फोगाट की थी। आमिर खान ने पहले भी अच्छी कहानी मिलने पर ‘दंगल 2’ बनाने की बात कही थी। अब जबकि विनेश फोगाट पूरी दुनिया में फेमस हैं और उनके बारे में लोग जानना चाहते हैं तो हो सकता है आमिर ‘दंगल 2’ के बारे में सोचें।

बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ का कलेक्शन कितना था? (Aamir Khan Calls Vinesh Phogat)

फिल्म दंगल वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था और आमिर खान, जायरा वसीम, साक्षी तलवार, सान्या मल्होत्रा, सुहानी भटनागर, अपारशक्ति खुराना और फातिमा सना शेख अहम किरदारों में नजर आए थे।
Sacnilkके मुताबिक, फिल्म दंगल का बजट 70 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड फिल्म ने 2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। भारत में फिल्म का कलेक्शन 525 करोड़ था लेकिन चीन में फिल्म ने सबसे ज्यादा 1305 करोड़ का कलेक्शन की थी। इस फिल्म का रिकॉर्ड अभी भी कायम है जिसे तोड़ना फिलहाल मुश्किल ही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles