Wednesday, April 16, 2025

Aamir Khan Dangal करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है आमिर खान की दंगल, हुई थी एक गलती, केवल अमिताभ बच्चन ने की थी नोटिस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Aamir Khan Dangal फिल्म दंगल को आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। साल 2016 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। अब हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक दंगल को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि दंगल में उनसे एक गलती हो गई थी जो केवल अमिताभ बच्चन ने नोटिस की।

करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस? (Aamir Khan Dangal)

आमिर खान ने बताया कि एक सीन में वो अपने किरदार से बाहर आ गए थे। ये बात अमिताभ बच्चन ने पहली बार ही फिल्म देखने पर नोटिस कर ली थी। रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में मंसूर खान से खास बातचीत में आमिर से एक फैन ने पूछा कि उनके मुताबिक करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कौन सी है?

अमिताभ ने बताई गलती (Aamir Khan Dangal)

आमिर खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी फिल्म दंगल का नाम लिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है दंगल। फिल्म में केवल एक शॉट है जहां मैंने गलती की है। मिस्टर बच्चन, वो बहुत शार्प हैं, उन्होंने उस शॉट को पकड़ लिया था।”

आमिर ने बताया गलती? (Aamir Khan Dangal)

आमिर खान ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि एक शॉट में वो किरदार से बाहर आ गए थे। आमिर ने बताया कि अमिताभ ने उनसे कहा, “एक शॉट में आप किरदार से बाहर आ गए।” आमिर ने जब पूछा कौन सा शॉट तो उन्होंने बताया कि कुश्ति वाले एक शॉट में वो जब खड़े होते हैं तो येस कहते हैं।

किरदार येस नहीं कहता (Aamir Khan Dangal)

आमिर ने कहा कि उनका किरदार येस नहीं कह सकता। उसे वाह या शाबाश जैसा कुछ कहा होता। येस बहुत इंग्लिश महसूस होता है, मुंबई जैसे। वो शॉट एडिट में रह गया था, और मुझे बाद में एहसास हुआ था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles