Friday, December 27, 2024

राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्ढा निलंबित, संजय सिंह का भी जांच पूरी होने तक सस्पेंशन बढ़ा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

AAP Khabawala24 News New Delhi : आम आदमी पार्टी (AAP)के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा, AAP के दूसरे सांसद संजय सिंह की मुश्किलें भी कम नहीं हुई हैं। उनका सस्पेंशन भी बढ़ा दिया गया है। AAP के दोनों नेताओं को विशेषाधिकार समिति का फैसला आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया है। आपको बता दें कि राघव चड्ढा पर मिसविहेव का आरोप लगा है।एक दिन पहले राघव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।इसी को आधार बनाकर चड्ढा को सस्पेंड किया गया है। दरअसल, जब मामला प्रिवेलेज कमेटी के पास है तो मीडिया में खुद को डिफेंड करना नियमों का उल्लंघन माना गया है।

फर्जी हस्ताक्षर का राघव पर आरोप?

पांच सांसदों का दावा है कि दिल्ली सेवा विधेयक को उनकी सहमति के बिना सेलेक्ट कमेटी को भेजने के प्रस्ताव पर उनके नाम का उल्लेख किया गया था। यह प्रस्ताव AAPसांसद राघव चड्ढा ने पेश किया था। विरोध दर्ज कराने वाले तीन भाजपा सांसद हैं, एक बीजद से हैं और अन्नाद्रमुक सांसद भी शामिल हैं। इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांच की मांग की थी। इस विवाद के सामने आते ही राज्यसभा के उपसभापति ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी। आपको बता दें कि इन पांचों सांसदों में सस्मित पात्रा (BJD), नरहरि अमीन (BJP),सुधांशु त्रिवेदी (BJP), नागालैंड से सांसद फांगनोन कोन्याक (BJP) और लोकसभा के पूर्व उपसभापति थंबीदुरई शामिल हैं. थंबीदुरई अन्नाद्रमुक सांसद हैं।

राघव चड्ढा देंगे नोटिस का जवाब

उधर , आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ बताया है। राघव चड्ढा ने कहा था कि वो विशेषाधिकार समिति द्वारा भेजे नोटिस का जवाब देंगे। राघव ने कहा कि बतौर सांसद मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले भाजपा के हथकंडे का खुलासा करूंगा। आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के खिलाफ़ कार्रवाई को साज़िश बताया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि एक युवा और प्रभावी सांसद राघव चड्ढा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ साजिश के तहत भाजपा ये अभियान चला रही है, जिसकी पार्टी निंदा करती है।

क्या हुए संजय सिंह निलंबित ?

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को संसद के पूरे मॉनसून सत्र से निलंबित किया है। अब राज्यसभा की तरफ से कहा गया है कि विशेषाधिकार समिति की जांच तक संजय सिंह भी राज्यसभा से सस्पेंड रहेंगे। आपको बता दें कि राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने संजय सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया था। इसे ध्वनिमत से पास किया गया था। संजय सिंह को ‘अमर्यादित व्यवहार’ के कारण निलंबित किया गया है. दरअसल, विपक्ष मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा था। तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पर प्रश्न काल में चर्चा की जाएगी। हालांकि, प्रश्न काल कुछ ही मिनटों तक चला।संजय सिंह सभापति की कुर्सी के पास तक आ गए। सभापति ने उन्हें वापस जाने को कहा, लेकिन वो माने नहीं. बाद में पीयूष गोयल ने उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा था।

राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्ढा निलंबित, संजय सिंह का भी जांच पूरी होने तक सस्पेंशन बढ़ा राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्ढा निलंबित, संजय सिंह का भी जांच पूरी होने तक सस्पेंशन बढ़ा राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्ढा निलंबित, संजय सिंह का भी जांच पूरी होने तक सस्पेंशन बढ़ा राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्ढा निलंबित, संजय सिंह का भी जांच पूरी होने तक सस्पेंशन बढ़ा राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्ढा निलंबित, संजय सिंह का भी जांच पूरी होने तक सस्पेंशन बढ़ा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles