खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
मनीष सिसोदिया को तुरन्त रिहा करने की मांग
ज्ञापन में बताया गया कि आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता दिल्ली के उपमुख्यमन्त्री मनीष शिशौदिया की गिरफ्तारी को लेकर दुखी व नाराज है । यह गिरफ्तारी गैर कानूनी है। केन्द्र सरकार की मंशा दिल्ली के शिक्षा व स्वास्थ्य मॉडल को ध्वस्त करने की है । पूर्व में सतेन्द्र जैन को एक साल से जेल में बंद रखा । जिससे स्वास्थ्य मॉडल प्रभावित हो रहा है अब मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर शिक्षा मॉडल को ध्वस्त करने की तैयारी है जोकि सरासर अनुचित है जब तक कोई सबूत न हो तब तक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार ना किया जाये । उन्होंने मांग की कि सतेन्द्र जैन व मनीष सिसोदिया को तुरन्त रिहा किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र त्यागी, नरेंद्र सोलेंकी समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।