Thursday, November 21, 2024

UPSC EXAM यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में आशना को मिली 116 वीं रैंक, जनपद का किया नाम रोशन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

UPSC EXAM  Khabarwala24News Hapur: दुनिया मे जितने भी सफल व्यक्ति है असफल होने के बाद ही सफल हुए है। क्यों के वो अपने कार्य क्षेत्र में लगातार मेहनत करते रहे। कोई सफल व्यक्ति हजारों बार असफल होता है पर वो परिश्रम करता रहता है लगातार असफल होने के बाद भी जब वो एक दिन सफल हो जाता है अपने परिश्रम से तभी सफल व्यक्ति कहलाता है। यही बात आशना चौधरी पर सही साबित हो रही है, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में दो बार असफल रही, जबकि तीसरी बारी में उन्होंने सफलता प्राप्त की। आशना एसएसवीपीजी कालेज के प्रोफेसर अजित सिंह की वह छठें नंबर की संतान है और प्रतिदिन बारह से चौदह घंटे बिना कोचिंग के पढ़ाई करके उन्होंने यह सफलता हासिल की है।

UPSC EXAM यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में आशना को मिली 116 वीं रैंक, जनपद का किया नाम रोशन

शुरू से ही पढ़ने में रूचि रखती है

आशना चौधरी बताती हैँ कि उन्होंने कक्षा दस की पढ़ाई राजस्थान के उदयपुर में सैंट मैरी से की, जबकि कक्षा बारह की पढ़ाई गाजियाबाद के डीपीएस से की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कालेज से अंग्रेजी ऑनर से ग्रेजुएशन की और अब वह इंटरनेशनल रिलेशन पर मास्टर्स कर रही है। लखपत की मडैय्या के रहने वाले अजित चौधरी ने बताया कि बिटिया की इस उपलब्धि पर वह खुश है, वह अपने कालेज में भी छात्रों को उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की बात सिखाते है और उन्हें अच्छे जीवन शैली के टिप्स भी देते है। आशना सात भाई बहनों में छठें नंबर की है, और वह शुरू से ही पढ़ने में रूचि रखती है।

UPSC EXAM यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में आशना को मिली 116 वीं रैंक, जनपद का किया नाम रोशन UPSC EXAM यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में आशना को मिली 116 वीं रैंक, जनपद का किया नाम रोशन UPSC EXAM यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में आशना को मिली 116 वीं रैंक, जनपद का किया नाम रोशन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!