खबरwala 24 न्यूज हापुड़: विकास भवन के सभागार में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने धौलाना विकास खंड के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) Abhimanyu Seth अभिमन्यु सेठ को सर्वश्रेष्ठ बीडीओ और गढ़मुक्तेश्वर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) सतीश शर्मा को सर्वश्रेष्ठ एडीओ पंचायत के अवार्ड से सम्मानित किया । उन्होंने अन्य अधिकारियों से भी नए वर्ष में अच्छा कार्य करने और अवार्ड जीतने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी धौलाना Abhimanyu Seth का कार्य अच्छा रहा है। आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए विकास खंड के भवन को नया लुक दिया, आम लोगों के लिए बेहतर सुविधाओ की व्यवस्था की, कर्मचारियों में भी अनुशासन व समय से कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अन्य खंड विकास अधिकारियों को भी इसी तरह का कार्य कर अपने विकास खंड को आईएसओ प्रमाणित कराना चाहिए।
गढ़ मुक्तेश्वर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सतीश शर्मा को सभी सहायक विकास अधिकारियों में अच्छा कार्य करने के लिए अवार्ड दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत चल रहे ओडीएफ प्लस के कार्यों में उनके विकास खंड में अन्य के मुकाबले अच्छा कार्य रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शानदार कार्य कर रहे हैं। फिर भी अभिमन्यु सेठ और सतीश शर्मा का कार्य अन्य के मुकाबले अच्छा पाया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्वस्थ प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। इससे लोगों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार आशा देवी, सभी खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।