Khabarwala 24 News New Delhi : Abhishek Bachchan 6 Flats अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ आलीशान जिंदगी जीने के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास गाड़ी से लेकर कई बंगले भी हैं। अब इस लिस्ट में कुछ और नए घर जुड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता ने मुंबई में एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं।
फिल्म सितारों ने मुंबई में खरीदे थे नए घर (Abhishek Bachchan 6 Flats)
बीते साल अनन्या पांडे से लेकर प्रीति जिंटा समेत कई फिल्म सितारों ने मुंबई में नए घर खरीदे थे। वहीं अब अभिषेक बच्चन का भी नाम इसमें शामिल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन ने मुंबई के बोरीवली इलाके में ओबेरॉय रियल्टी द्वारा ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं।
छह अपार्टमेंट इमारत की 57वीं मंजिल पर (Abhishek Bachchan 6 Flats)
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के इन घरों के कीमत पूरे 15.42 करोड़ रुपये है। एक्टर ने 31,498 रुपये प्रति वर्ग फीट की कीमत पर कुल 4,894 वर्ग फीट RERA कार्पेट खरीदा है। यह छह अपार्टमेंट इमारत की 57वीं मंजिल पर है।
अपार्टमेंट के साथ 10 कार पार्किंग की जगह (Abhishek Bachchan 6 Flats)
बता दें, छह अपार्टमेंट 28 मई 2024 को पंजीकृत किए गए थे। इन अपार्टमेंट के साथ 10 कार पार्किंग की जगह भी मिली है। छह अपार्टमेंटों में से दो अपार्टमेंट 252 वर्ग फुट में फैले हुए है। दो लगभग 1100 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले हुए हैं और दो 1094 वर्ग फुट के है।
आखिरी बार फिल्म घूमर में देखा गया था (Abhishek Bachchan 6 Flats)
अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म घूमर में देखा गया था। जो बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म असफल रही, लेकिन अपने किरदार से उन्होंने दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी थी।