Thursday, July 4, 2024

About Ram Devotees रामभक्‍तों की खुशी को और बढ़ाने के लिए जबरदस्‍त प्‍लान लाई है IRCTC, राम मंदिर का दर्शन अब करो लंका की तैयारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : About Ram Devotees रामभक्‍तों की खुशी को और बढ़ाने के लिए सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) जबरदस्‍त प्‍लान लाई है। अयोध्‍या में दर्शन के बाद अगर लंका जाने का मौका मिले तो इससे खुशी की बात और क्‍या हो सकती है। जीहां राम भक्‍तों की इसी खुशी को बढ़ाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने श्री रामायण यात्रा (SHRI RAMAYAN YATRA) पैकेज शुरू किया है। ऐसे श्रद्धालु जो अयोध्‍या में राम लला के बाद लंका जाकर राम से जुड़े स्‍थलों को देखना चाहते हैं और वहां के प्रमुख टूरिस्‍ट स्‍पॉट पर घूमने का आनंद लेना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

कितने दिन का होगा टूर पैकेज (About Ram Devotees)

IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, श्रीलंका का टूर पैकेज 5 रातों और 6 दिन का होगा। इस दौरान कोलंबो, कैंडी, निगोंबो और नुआरा इलैया के प्रमुख टूरिस्‍ट स्‍पॉट को घुमाया जाएगा। इसमें कई ऐसे पर्यटन स्‍थल शामिल हैं, जो भगवान श्री राम से जुड़े हुए हैं। यात्रा की शुरुआत 10 मार्च, 2024 को नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से होगी और वापसी में यात्रियों को यहीं लाकर छोड़ा भी जाएगा।

क्‍या-क्‍या शामिल है पैकेज में (About Ram Devotees)

IRCTC के इस पैकेज में आने-जाने का फ्लाइट टिकट के अलावा लंका में ठहने के लिए होटल का खर्चा भी शामिल है। इसके अलावा सुबह का नाश्‍ता, दोपहर का खाना और रात का डिनर भी इस पैकेज के तहत उपलब्‍ध कराया जाएगा। श्रीलंका में घूमने के लिए यात्रियों को लग्‍जरी बस की सुविधा मिलेगी, जबकि टूरिस्‍ट गाइड या एस्‍कॉर्ट भी इसी पैकेज के तहत मुहैया कराए जाएंगे।

पैकेज में कितना खर्चा आएगा (About Ram Devotees)

पैकेज के खर्चे की बात करें तो सिंगल यात्री को पूरे टूर के लिए 82,700 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसमें ऊपर बताई गईं सभी सुविधाएं शामिल होंगी। अगर डबल ऑक्‍यूपेंसी के साथ कोई यात्रा कर रहा है तो उसे 65,000 रुपये प्रति व्‍यक्ति के हिसाब से चुकाने होंगे। इसी तरह, 3 लोग एकसाथ यात्रा पर जा रहे हैं और एक ही रूम में ठहरना चाहते हैं तो 63 हजार रुपये का खर्चा आएगा।

क्‍या डॉक्‍यूमेंट होंगे जरूरी (About Ram Devotees)

साथ में बच्‍चा भी है, जिसके लिए अलग बेड चाहिए तो उसका पूरा खर्च 49,500 रुपये होगा, जबकि बिना एक्‍स्‍ट्रा बेड के बच्‍चे के टूर का खर्च 47 हजार रुपये आने का अनुमान है। यात्रियों को कुछ जरूरी डॉक्‍यूमेंट भी लेकर चलने पड़ेंगे। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, कम से कम 6 महीने की वैलिडिटी वाला पासपोर्ट लेकर श्रीलंका की यात्रा की जा सकेगी। सभी यात्रियों को कोरोना के 2 डोज वैक्‍सीन लेने का सर्टिफिकेट साथ रखना होगा। श्रीलंका से वापसी की तारीख से लेकर 6 महीने का वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!