खबरwala 24 न्यूज हापुड़: जे.एम.एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में एनुअल स्पोट्र्स मीट 2022 का द्विदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ भव्य शुभारंभ 29 दिसंबर को किया गया तथा समापन 30 दिसंबर को किया गया ।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष सिंघल ने फीता काट कर इस इवेंट का इनॉगरेशन किया गया । आयुष सिंघल ने कहा मोबाइल के इस दौर में छात्रों में खेलों के प्रति रुचि जागृत करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज प्रत्येक वर्ष स्पोर्ट्स मीट आयोजित करता रहा है।
स्पोर्टस मीट में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस , शॉटपुट , के कॉम्प्टीशन मेल और फीमेल दोनों ही कैटेगरी में तथा शतरंज, क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसे इंटरक्लास खेलों का आयोजन किया । खेल प्रतियोगिताओं में जे एम एस कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट्स के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष सिंघल ने विजेताओं को पदक व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। विनर ऑफ़ द ईयर 2022 स्पोर्ट्स मीट का खिताब एकेडमिक एवेंजर्स ने ट्राफी के रूप में प्राप्त किया।
क्रिकेट में प्रोफेशनल पैंथर्स अग्रिम स्थान पर रहे । टग ऑफ वॉर में (ब्वॉयज ग्रुप) प्रोफेशनल पैंथर्स तथा टग ऑफ वॉर (गर्ल्स ग्रुप) में एकेडमिक एवेंजर्स ने बाजी मारी ।
इसके अतिरिक्त 100 मीटर दौड़ में कुणाल त्यागी बीबीए थर्ड ईयर (बालक वर्ग) तथा जिया शर्मा बीकॉम फर्स्ट ईयर ( बालिका वर्ग ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
200 मीटर रेस में दीपक बीए फर्स्ट ईयर (बालक वर्ग) जिया शर्मा बीकॉम फर्स्ट ईयर में (बालिका वर्ग) प्रथम श्रेणी पर रहे। चेस में रोनित तोमर (बी टेक फर्स्ट ईयर) ने प्रथम स्थान हासिल किया। वॉली बॉल में टेक्निकल रोर प्रथम स्थान पर रहे।
शॉट पुट में अंकित तेवतिया बीए द्वितीय वर्ष (बालक वर्ग) खुशी चौहान बीबीए ने (बालिका वर्ग) प्रथम स्थान पर अपना नाम अंकित कराया।
मीडिया प्रभारी शाहवार ने बताया कि सभी छात्रों में खेलों के द्वारा ऊर्जा का संचार होता हुआ दिखाई दिया तथा सभी छात्र द्विदिवसीय स्पोर्ट्स मीट में अति उत्साहित नजर आए । इस खेल प्रतियोगिता में अमित कुमार , पारुल चौहान के अतिरिक्त सभी खेल संयोजकों ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया । इस अवसर पर कॉलेज के सभी फैकल्टी तथा स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।