Khabarwala 24 News New Delhi : Accessories Available For Free ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया अपनी बाइक के साथ 12,500 रुपये तक की एक्सेसरीज मुफ्त दे रही है। इनमें लोअर इंजन बार, हाई मडगार्ड किट, कोटेड विंडस्क्रीन, लगेज रैक किट और टैंक पॉड शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को ट्रायम्फ ब्रांडेड टी-शर्ट भी मिलेगी। इसके अलावा बाइक को ब्लैक फिनिश दिया गया है यानी यह बाइक अब ब्लैक एंड व्हाइट हो गई है जो देखने में आकर्षक लगती है।
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल भारत में नई स्क्रैम्बलर 400 और 400X बाइक लॉन्च की थी। दोनों बाइक्स को अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग ट्यूनिंग में पेश किया गया है। कंपनी ने स्क्रैम्बलर 400X को नए रंग में पेश किया था। इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर X से भी होगा।
दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक (Accessories Available For Free)
ट्रायम्फ इंडिया ने नई स्क्रैम्बलर 400X के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं साथ ही रियर एबीएस भी दिया है जिसे बंद किया जा सकता है। इसके अलावा नई बाइक के फीचर्स स्पीड 400 जैसे ही हैं। इस कीमत के हिसाब से नई स्क्रैम्बलर 400X का भारत में मुकाबला येजदी स्क्रैम्बलर से होगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.12 लाख रुपये है। हालांकि पावर और फीचर्स के मामले में येजदी की यह बाइक ट्रायम्फ से कहीं ज्यादा पावरफुल है।
बाइक कितनी पावरफुल (Accessories Available For Free)
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने इन दोनों बाइक्स में नया 398.15 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 39.5 bhp पावर और 6,500 rpm पर 37.5 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और यह स्लिपर-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है। इसके अलावा दोनों बाइक्स के फ्रंट में 43mm USD फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
दमदार फीचर्स से लैस (Accessories Available For Free)
ट्रायम्फ ने दोनों मोटरसाइकिलों में एलसीडी स्क्रीन के साथ नया स्पीडोमीटर दिया है। इसमें एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस, राइड बाय वायर, इम्मोबिलाइजर और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X के साथ स्विचेबल एबीएस भी दिया है। दोनों बाइकों में अलग-अलग व्हील दिए गए हैं जिसमें स्ट्रीट 400 में 17 इंच के व्हील हैं, जबकि स्क्रैम्बलर 400X में आगे की तरफ 19 इंच के व्हील और पीछे की तरफ 17 इंच के व्हील दिए गए हैं।