Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : Accident कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर अनियंत्रित हुई बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है मामला (Accident)
गांव डूहरी के 19 वर्षीय अनस व रिहान गुरुवार को बाइक द्वारा किसी कार्य से गाजियाबाद जा रहे थे। जैसे ही बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामा अस्पताल के सामने पहुंची, बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अनस को मृत घोषित कर दिया, जबकि रिहान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Accident)
वहीं पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी है, सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
