Khabarwala24 news Hapur(Accident news):बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नए बाईपास पर रसूलपुर कट के पास खड़े केंटर में गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली की ओर जा रही कार एक केंटर से टकरा गई। इसी बीच पीछे से आ रहा एक अन्य केंटर भी दुर्घटनाग्रस्त कार से टकरा गया। इस भीषण सड़क हादसे (Accident) में कार सवार एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह को एक कार दिल्ली की ओर से आ रही थी। इस बीच कार चालक गाड़ी का संतुलन नहीं बना पाया और रसूलपुर कट के पास खड़े केंटर से टकरा गई। इस बीच पीछे से आ रहे एक अन्य केंटर भी कार से भिड़ गया। दोनों केंटरों के बीच कार फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोग मौके पर रूक गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय तुरंत मौके पर पहुंचे और कारों से किसी तरह शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जबकि घायल एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के बारे में जानकारी करने में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मृतकों के बारे में जानकारी की जा रही है। कार के नंबर से उसके स्वामी के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रयास है कि जल्द ही मृतकों के बारे में जानकारी हो सके, ताकि उनके परिजन को सूचना दी जा सके।
गाड़ी को कटवाकर निकाले शव
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे (Accident)में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और कार में ही शव फंस गए थे। पुलिस ने मौके पर दो बड़े हाईड्रा को बुलाया और किसी तरह कार को दोनों केंटरों के बीच से निकलवाया। कार की बाडी को गैंस वेल्डर से कटवाकर काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मी की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।