Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : Accident पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिखैड़ा में रहने वाले तीन युवकों की असम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतकों के परिजन में कोहराम मच गया। आस पास गांवों के लोग भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे है।
क्या है पूरा मामला (Accident)
जानकारी के अनुसार गांव सिखेड़ा निवासी चांद, शादाब, कादिर मूल रूप से मेरठ के ग्राम जांसड़ के निवासी हैं। फिलहाल वह लोग गांव सिखेड़ा निवासी युनुस के यहां रह रहे थे। युसून असम की एक टावर कंपनी में ठेकेदारी पर टावर लगाने का कार्य किया करते थे। रविवार की देर रात वह कार द्वारा अपने एक साथी को एयरपोर्ट पर छोड़ने गये थे। जहां से वापसी के दौरान उनके वाहन की टक्कर किसी घोड़ागाड़ी से हो गई। इस हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती(Accident)
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने चांद, युनुस और शादाब को मृत घोषित कर दिया। जबकि कादिर गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।
असम रवाना हुए परिजन (Accident)
इस हादसे की सूचना असम पुलिस ने मृतकों के परिजन को दी तो घर में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन उनके शव लेने के लिए असम के लिए रवाना हो गए।