Khabarwala 24 News (Hapur): (अमजद खान) Accident जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर एन एच 9 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपनी पुत्री की शादी के कार्ड बांटने जा कगा था। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया ।
क्या है पूरा मामला (Accident )
जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिखेड़ा गांव के पास एन एच -9 पर बाइक सवार व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा में भर्ती कराया । जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शिनाख्त कराने पर पता चला कि वह तलवार थाना असमोली जिला संभल निवासी मृतक मोमीन है। बताया गया कि मृतक के बेटी की शादी 20 अप्रैल को होनी है। शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था।
पुलिस कर रही मामले की जांच (Accident )
हादसे की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।