Wednesday, December 18, 2024

Accident News अनियंत्रित होकर पलटा छोटा हाथी, 23 घायल, मची अफरा तफरी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Babugarh (Hapur) : Accident News जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गांव बछलौता नहर पुल के पास कार की टक्कर लगने से लोगों से भरा छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छोटा हाथी में सवार महिलाओं, बच्चों समेत 23 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पुलिस बल पहुंचे और कई एंबुलेंसों को मौके पर बुलवाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है,जिन्हें दिल्ली और मेरठ के अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है।

Accident News अनियंत्रित होकर पलटा छोटा हाथी, 23 घायल, मची अफरा तफरी

क्या है पूरा मामला (Accident News)

जानकारी के अनुसार जिला बुलंदशहर थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी आसिफ ने बताया कि उसकी बहन नसरीन की गांव वैट में ससुराल है। वह अपने ही परिवार के करीब 25 लोगों के साथ छोटा हाथी में सवार होकर अपने यहां रोजा इफ्तार में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी पिकअप गांव बछलौता नहर पुल के पास पहुंची तो तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान उनकी पिकअप नहर पटरी पर पलट गई।

चीख पुकार मची (Accident News)

हादसा होते ही छोटा हाथी में सवार लोगों में चींख पुकार मच गई। राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और कई एंबुलेंस ने सभी घायल को गढ़ रोड स्थित सीएचसी भर्ती कराया।

Accident News अनियंत्रित होकर पलटा छोटा हाथी, 23 घायल, मची अफरा तफरी

यह हैं घायल (Accident News)

घायलों में आबिद, मोहम्मद अदनान, चांद मोहम्मद, रुखसाना, शिफा, आसिफ, जुबेदा, शहजादी, नाजरा, साहिबा, शकीला, भूरा, अफरीन, फैजल, हसन, जोया, अल्कमा, अमन, अयान, अरहान, शकील, अमरीन शामिल हैं। घायलों में आसिफ (45), रुखसाना(), अदनान(12), चांद(22), नाजरा(45), अरहान(10), शकील(32), अमरीन(15) व शिफा(17) की हालत गंभीर है।

सीएमओ और एसडीएम अस्पताल पहुंचे (Accident News)

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश त्यागी और एसडीएम शुभम श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां अस्पताल अधीक्षक समेत डाक्टर और फार्मेसिस्टों की टीम ने आनन फानन में घायलों का उपचार शुरू कर दिया। नौ गंभीर घायलों को मेरठ और दिल्ली के अस्पतालों में रैफर किया गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles