Accident News Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में मेला रोड पर कार और बाइक की भिड़त हो गई। इस हादसे में सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की मौत हो गई। सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Accident News)
बताया गया कि शनिवार की देर शाम मोहल्ला सेगेवाला निवासी सुंदरदास विमल घर से बाइक पर सवार होकर अपने खेतों पर जा रहे थे। जैसे ही वह मेला रोड स्थित गंगा द्वार के निकट चल रहे निर्माणधीन सड़क के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को लोगों की मदद से नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक उत्तर प्रदेश पुलिस से उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
पुलिस ने शुरू की जांच (Accident News)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक युवक को हिरासत में लिया हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।