Khabarwala 24 News Hapur(अमजद खान): Accident News सहकारी गन्ना समिति सिंभावली के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया।
क्या है पूरा मामला (Accident News )
आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के कस्बा बक्सर निवासी नीरज कुमार (38 वर्ष) सहकारी गन्ना समिति सिंभावली हापुड में सामूहिक लिपिक पद पर कार्यरत थे देर रात्रि बाइक पर सवार होकर जब जा रहे थे जैसे ही वह वैठ मोड पर गंदू नगला रोड पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन के टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई है।मृतक नीरज कुमार यू पी कैन फेडरेशन लखनऊ संगठन में महामंत्री भी थे।
परिजन में मचा कोहराम (Accident News )
सड़क हादसे में नीरज की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में वह मौके पर पहुंचे। दो बच्चो और परिवार का घटना से बुरा हाल है। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दुर्घटना की सूचना मिलने पर सिंभावली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।