Accident News Khabarwala 24 Varanasi: यूपी के जनपद वाराणसी में सड़क हादसे में एक प्रेमी जोड़े की मौत हो गई। वाराणसी में आजमगढ़ बाईपास के निकट ऐढ़े (लालपुर-पांडेयपुर) के पास रिंगरोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की कुचलकर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त होने पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे।
क्या है पूरा मामला (Accident News)
जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र निवासी युवक अपने बुलट पर एक युवती को बैठककर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस बीच सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस पहुंची। समीर की मौत हो चुकी थी। जबकि युवती की सांसें चल रहीं थीं। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।
चेचिस नंबर हुई युवक की पहचान (Accident News)
बताया गया कि हादसे में मृत युवक की पहचान उसकी बाइक के चेचिस नंबर से हुई। बाइक पर नंबर नहीं लिखा था। इसके बाद पुलिस ने चेचिस नंबर के आधार पर रजिस्ट्रेशन नंबर पता किया। तब जाकर युवक की पहचान हुई। उसके परिजनों से पूछताछ के आधार पर युवती के बारे में पता चला। दोनों के परिजन थाने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।