Khabarwala 24 News Gonda: Accident News उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा जिले में कैसरगंज लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले में चल रही गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। वहीं सड़क के किनारे जा रही महिला को भी दुर्घटना में घायल हो गई। बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है।
पोस्टमार्टम के लिए शव न ले जाने की मांग (Accident News)
दुर्घटना के बाद मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया। लोगों ने चक्का जाम कर युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। काफी मान मनौवल के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया।
अफसरों को मामले को कराया शांत (Accident News)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहनों का काफिला जिस पर कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के होने का की बात सामने आ रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।