khabarwala24 News Hapur : Accident News बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गांव सिमरौला के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Accident News)
थाना प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ़ ने बताया कि बुधवार की रात को बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभी इसकी जांच की जा रही है कि दुर्घटना किसी वाहन से हुई है या फिर डिवाइडर से टकराने से हुई है।
कौन है मृतक और घायल (Accident News)
पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम छपकौली निवासी कपिल और घायल ग्राम छपकौली निवासी बब्लू हैं। दोनों बाइक पर सवार होकर हापुड़ से वापस अपने गांव जा रहे थे कि सड़क हादसा हो गया।
परिजन में मचा कोहराम (Accident News)
इस हादसे की सूचना जैसे ही मृतक और घायल के परिजन को मिली तो उनमें कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Accident News)
थाना प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सड़क दुर्घटना के संबंध में जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
